Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

इलाज के दौरान रेनू ने ली अंतिम सांस! पढ़ें क्या था पूरा मामला…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। विगत दिनों गांव में ही स्कूटी रपट जाने से गिर कर घायल हुए पिता पुत्री के इलाज के दौरान युवा होनहार पुत्री की मौत हो गई है। समाचार के अनुसार संजय नगर-2 निवासी ऑनरी कैप्टन लक्ष्मण सिंह ठाकुरी की 25 वर्षीया पुत्री सड़क दुर्घटना में विगत सप्ताह घायल हो गई थी

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है...

जिसकी आज दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे जिनका इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के संजय नगर 2 निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन लक्ष्मण सिंह की पुत्री रेनू 25 मुक्त विश्व विद्यालय की परीक्षा देने जा रही थी कि घर से कुछ दूर पिता पुत्री गिरकर घायल हो गए थे जिसमें इलाज के दौरान रेनू ने सबको अलविदा कह दिया। रेनू की मौत से गांव में शोक की लहर है।

Ad
Ad