
ऋषिकेष। कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल और भाजपा कार्यकर्ता के बीच सरे बाजार मारपीट का मामला अब तूल पकड़ गया है। सीएम पुष्कर धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण से विपक्ष के हाथ बैठे बिठाए मौका दे दिया है।
सरे बाजार मारपीट का वीडीओ खूब चर्चा में है और विपक्ष इसे लेकर आंदोलन कर रहा है। कांग्रेस और यूकेडी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर भाजपा के मंत्री को रडार पर ले लिया है। सूत्र कहते हैं कि सड़क निर्माण को लेकर ये मामला हुआ है जिसकी हकीकत जांच के बाद ही साफ हो सकेगी।
जिस तरह मंत्री ने मारपीट की है सरे बाजार भाजपा कार्यकर्ता के साथ वह कहीं से भी उचित नहीं लगती! बताते चलें जनता में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को लेकर पहले से ही गुस्सा है विधानसभा भर्ती प्रकरण में उनके बड़बोले बोल से जनता में रोष पैदा हो गया था लेकिन सरकार ने बड़ी मुश्किल से इस गुस्से को शांत किया था कि मंत्री ने अब वह हरकत कर डाली जिसपर अब पर्दा डाल पाना मुश्किल लगता है।
निकाय चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक मंत्री की हरकत से समूचे जनमानस में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। सरकार मंत्री को तलब कर अगली कार्यवाही के लिए मंथन कर रही है। ऐसा भी हो सकता है कि प्रेम चंद्र अग्रवाल को कैबिनेट से बाहर भी किया जा सकता है फिलहाल सीएम पुष्कर धामी सरकार जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है देखना है जांच में क्या सामने आता है।
















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…