
देहरादून। वन मुख्यालय से जरूरी फाइलें और गोपनीय दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं। नए मुखिया की तैनाती के बाद इसका खुलासा हुआ है। इन फाइलों में विभाग के कई अहम दस्तावेज और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। सीसीएफ मानव संसाधन निशांत वर्मा ने मामले में विभागीय जांच कमेटी गठित करते हुए मुख्यालय के सभी कार्यालयों में फाइलों की तलाश शुरू कर दी है।दरअसल, वन मुख्यालय में सीसीएफ वनाग्नि निशांत वर्मा के पास सीसीएफ मानव संसाधन का भी अहम चार्ज है। ऐसे में उनके दफ्तर में वनाग्नि के अलावा कर्मचारियों से जुड़ी तमाम जरूरी फाइलें रहती हैं। गुरुवार से उनके दफ्तर से कुछ जरूरी फाइलें गायब मिलीं। सूत्रों ने बताया कि इन फाइलों में पिरूल से कोयला बनाने के प्रोजेक्ट, वनाग्नि के बजट, कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियों और कई अन्य तरह के विभागीय प्रस्ताव और लेन-देने के दस्तावेज हैं। इन फाइलों में जो जानकारियां और डाटा है, वह थर्ड पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है। अंदेशा है कि फाइलें गायब करने में कुछ विभागीय कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..