
देहरादून। वन मुख्यालय से जरूरी फाइलें और गोपनीय दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं। नए मुखिया की तैनाती के बाद इसका खुलासा हुआ है। इन फाइलों में विभाग के कई अहम दस्तावेज और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। सीसीएफ मानव संसाधन निशांत वर्मा ने मामले में विभागीय जांच कमेटी गठित करते हुए मुख्यालय के सभी कार्यालयों में फाइलों की तलाश शुरू कर दी है।दरअसल, वन मुख्यालय में सीसीएफ वनाग्नि निशांत वर्मा के पास सीसीएफ मानव संसाधन का भी अहम चार्ज है। ऐसे में उनके दफ्तर में वनाग्नि के अलावा कर्मचारियों से जुड़ी तमाम जरूरी फाइलें रहती हैं। गुरुवार से उनके दफ्तर से कुछ जरूरी फाइलें गायब मिलीं। सूत्रों ने बताया कि इन फाइलों में पिरूल से कोयला बनाने के प्रोजेक्ट, वनाग्नि के बजट, कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियों और कई अन्य तरह के विभागीय प्रस्ताव और लेन-देने के दस्तावेज हैं। इन फाइलों में जो जानकारियां और डाटा है, वह थर्ड पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है। अंदेशा है कि फाइलें गायब करने में कुछ विभागीय कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*गेहूं कटाई और *भिटौली पर एक नजर! पढ़ें *खेती किसानी* और परम्परा…
*ब्रेकिंग न्यूज*हरिद्वार में बढ़ रहा नशे का कारोबार! पढ़ें किसने उठाई बॉबी पवार के सम्मुख ये समस्या…
चरस के साथ एक तस्कर दबोचा! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा…