दूरगामी नयन टीम
इस राज्य में 224 सदस्य वाली विधानसभा के लिए आज मतदान चल रहा है अब तक शांति व्यवस्था कायम है, सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में जिसका भी मुकाबला है वह भाजपा से है, हर सीट पर भाजपा टक्कर में दिख रही है इसके बावजूद चुनाव है जनता का मूड किसने जाना कुछ भी संभव है!
भारत का इतिहास है वह अच्छा और बुरा भांप कर ही हर चुनाव में निर्णय सुनात है। कोई फोन नहीं करता किसी को! दिल के तार मानो जुड़ जाते हैं! जिसे गद्दी से हटाने का जनता मन बना लेती है उसे फिर रोक पाना बेहद बिरला ही जान सकता है!
भारत में जब से मोदी सरकार केंद्र में है तब से धर्म निरपेक्षता का झंडा नित कमजोर होता जा रहा है! हिंदू धर्म का बोल बाला जिस गति से बढ़ रहा है उसे देख लगता है कर्नाटक में भी इसका असर देखने को मिलेगा! लोकतंत्र में मतदाता को आजादी है कि वह अपने दिल से अपने पसंदीदा के पक्ष में मतदान करे!
जनता को किसी के बहकावे में न आते हुए स्वतंत्र मतदान करना चाहिए! ईमानदार मतदाता ही इस देश का भाग्य विधाता है। कर्नाटक में किसे जनता ताज पहनाएगी ये 13 मई को चुनाव नतीजों से ही ज्ञात होगा!
पूरे राज्य में 58.545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 5.31.33.054 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं! कितना प्रतिशत वोट पड़ता है ये भी चुनावी गणित बिगाड़ सकता है! इस चुनाव में पूरे प्रदेश में 2.615 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…