Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता :- द फाउंडेशन एकेडमी में मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन…देंखे बच्चों द्वारा की गयी शानदार प्रस्तुति VIDEO…

खबर शेयर करें -

मदर्स डे के अवसर पर आज यहां फाउंडेशन एकेडमी रावत नगर में जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली इस अवसर पर मातृशक्ति ने जमकर महिला दिवस के अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर लोकनृत्य कर मदर्स डे के अवसर पर चारचांद लगाने का काम किया स्कूल द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रमों की जो प्रस्तुति दी इसके लिए उपस्थित लोगों अभिभावकों खासकर महिलाओं ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया!

वहीं स्कूल के प्रबंधक/निदेशक सत्यवीर त्यागी ने कहा उनको कभी विश्वास नहीं था कि रावत नगर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में विद्यालय इतनी जल्दी यह सब कर पाएगा! उन्होंने कहा इसके लिए क्षेत्र की जनता का वह आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने विद्यालय को इतना प्रेम और स्नेह दिया कि आज विद्यालय प्रतिभा पैदा करने के मिशन पर नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और जल्द ही हाईस्कूल तक क्लास चलाने की कार्यवाही प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता स्थित द फाउंडेशन एकेडमी में मदर्स डे के अवसर पर कई सांस्कृतिक एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्र-छात्राओं सहित उनकी माताओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। खास बात यह रही कि विद्यालय में मदर्स डे के अवसर पर सिर्फ माताओं को ही मुख्य अतिथि बनाया गया था।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सत्यवीर त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर तो सभी दिन माताओं के होते हैं मगर एक दिन उनके लिए विशेष तौर पर बनाया गया है जिसके अंतर्गत हम विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवा कर सभी की भावनाओं एवं टैलेंट को सार्वजनिक मंच पर सामने लाते हैं। इसके अलावा द फाउंडेशन एकेडमी द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य बीबी डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्टाफ द्वारा मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों और उनकी माताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है साथ ही अन्य मौकों पर भी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के प्रबंध निदेशक सत्यवीर त्यागी को भी धन्यवाद दिया कि उनकी बदौलत बिन्दुखत्ता के इस दूरस्थ क्षेत्र रावत नगर में एक इंग्लिश मीडियम का विद्यालय संचालित हो रहा है जिसमें स्थानीय बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

वहीं विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल गंगा मेर कहा कि मदर्स डे के अवसर पर यहां स्टूडेंट्स और उनकी माताओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं जिस में प्रतिभाग करने वालों को सम्मानित भी किया गया है और समय-समय पर यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने मदर्स डे पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रबंध निदेशक सत्यवीर त्यागी, प्रिंसिपल बीबी डिमरी,वाइस प्रिंसिपल गंगा मेर, अध्यापकों में मुख्य रूप से अनुराधा सिंह, हरीश कुमार, दीपमाला, चंद्रा, ज्योति मेहता, रेनू, रश्मि एवं स्टाफ में महेंद्र सिंह मौजूद रहे

Ad
Ad
Ad
Ad