
बिन्दुखत्ता। गत दिवस देर रात्रि पुलिस की स्पेशल टीम ने कालिका मंदिर के पास कई समय से किराए पर रह रहे एक हत्यारोपी को दबोचा है जिसका पूरा विवरण तो नहीं है लेकिन इतनी जानकारी मिली है कि पिथौरागढ़ में 13 मई को महिला की हत्या हुई थी और लूट भी हुई थी तब से आरोपी बिंदुखत्ता में जहां तहां किराए पर रह रहा था।
बताया जाता है वह एक पांव से कुछ कमजोर भी है। इसका लाभ उठाते हुए अपराध करके वह जहां तहां किराए पर रह जाता था और किसी की भी आईडी नहीं देता था, ग्रामीण क्षेत्र में इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा है लोग इसे क्षेत्र की बदनामी मानकर दुखी है।
लोगों का कहना है आरोपी को कड़ी सजा मिले आरोपी सरकारी कर्मचारी बताया जाता है बताया जाता है आरोपी कार से चलता था किसी की शक तक नहीं हुआ। बताया जाता है वह स्वर्गीय प्रदीप कुमार के निवास पर किराए पर रहता था और लोगों को कहता था वह करोड़ों का कारोबारी है।
आरोपी एक महिला सहित गिरफ्तार हुआ है, जानकारी मिली है आरोपी और महिला को पिथौरागढ़ क्राइम ब्रांच ले गई है जबकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है इतना सत्य है कि पुलिस हत्यारोपी और महिला को उठाकर ले गई है।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…