बिन्दुखत्ता। गत दिवस देर रात्रि पुलिस की स्पेशल टीम ने कालिका मंदिर के पास कई समय से किराए पर रह रहे एक हत्यारोपी को दबोचा है जिसका पूरा विवरण तो नहीं है लेकिन इतनी जानकारी मिली है कि पिथौरागढ़ में 13 मई को महिला की हत्या हुई थी और लूट भी हुई थी तब से आरोपी बिंदुखत्ता में जहां तहां किराए पर रह रहा था।
बताया जाता है वह एक पांव से कुछ कमजोर भी है। इसका लाभ उठाते हुए अपराध करके वह जहां तहां किराए पर रह जाता था और किसी की भी आईडी नहीं देता था, ग्रामीण क्षेत्र में इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा है लोग इसे क्षेत्र की बदनामी मानकर दुखी है।
लोगों का कहना है आरोपी को कड़ी सजा मिले आरोपी सरकारी कर्मचारी बताया जाता है बताया जाता है आरोपी कार से चलता था किसी की शक तक नहीं हुआ। बताया जाता है वह स्वर्गीय प्रदीप कुमार के निवास पर किराए पर रहता था और लोगों को कहता था वह करोड़ों का कारोबारी है।
आरोपी एक महिला सहित गिरफ्तार हुआ है, जानकारी मिली है आरोपी और महिला को पिथौरागढ़ क्राइम ब्रांच ले गई है जबकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है इतना सत्य है कि पुलिस हत्यारोपी और महिला को उठाकर ले गई है।
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…