Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पिथौरागढ़:-घोरपट्टा के जंगल में मिली अज्ञात महिला की मौत के राज से उठा पर्दा, पिथौरागढ से भाग कर आरोपी नैनीताल के बिंदुखत्ता गांव में था छुपा… देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

घोरपट्टा के जंगल में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का 24 घण्टे के अन्दर खुलाशा करते हुए #पिथौरागढ़_पुलिस व #एसओजी ने महिला की #हत्या करने वाले को लूट के समान सहित बिन्दुखत्ता से धर दबोचा

दिनांक 13 मई 2023 को घोरपट्टा के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था जिसे थाना डीडीहाट पुलिस द्वारा पंचायतनामा कर शिनाख्त हेतु प्रचार प्रसार किया गया । दिनांक 15 मई 2023 को उक्त महिला के नाती श्री संजय सिंह द्वारा उक्त महिला की शिनाख्त श्रीमती हीरा देवी पत्नी स्व0 श्री हरलाल सिंह निवासी फुलतड़ी थाना जौलजीबी के रूप में की तथा बताया कि उनकी नानी मृतका हीरा देवी उपरोक्त दिनांक 12 मई 2023 को शादी में सम्मिलित होने हेतु अपने ग्राम फुलतड़ी से कालिका धारचुला को निकली थी परन्तु वहां नही पहुँची, जिसकी मृत्यु होने के सम्बन्ध में सूचना मिली । उक्त महिला के शरीर से जेवर भी गायब थे जिससे लूट और हत्या का होना प्रतीत हो रहा था । जिस सम्बन्ध में कोतवाली डीडीहाट में #धारा 364/302/392 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । #पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्री_लोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट उ0नि0 श्री हिमांशु पन्त व प्रभारी एसओजी उ0नि0 हेम तिवारी के नेतृत्व में उक्त मामले का खुलाशा करने हेतु पुलिस व एसओजी की टीम गठित की गयी । टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए उक्त घटना का 24 घण्टे के अन्दर ही खुलाशा करते हुए आज दिनांक 17.05.2023 को उक्त महिला की लूट व हत्या करने वाले #अभियुक्त उमेद राम को सर्विलांस की मदद से बिन्दुखत्ता के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से लूट का सामान भी बरामद किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । #नाम_पता_अभियुक्त- अभियुक्त उमेद राम पुत्र स्व0 आनन्द राम निवासी ग्राम तोली, बंगापानी थाना जौलजीबी पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष ।बरामद माल- एक जोड़ी सोने के कान के कुण्डल, एक सोने का गुलबन्द ।

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

#पुलिस_टीम1-

निरीक्षक हिमांशु पन्त- SHO कोतवाली डीडीहाट2-उ0नि0 बसन्त टम्टा –कोतवाली डीडीहाट3-उ0नि0 हेम तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी04- हे0 का0 भुपेन्दर सिंह- एस0ओ0जी05- का0 सत्येन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी06-का0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी07-का0 कमल तुलेरा- सर्विलांस

Ad
Ad
Ad
Ad