Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उमेद राम जल्द न पकड़ा जाता तो कर सकता था दूसरा लोमहर्षक कांड! अपराधी इतना शातिर बिन आईडी प्रूफ के रह रहा था एक सीधी साधी विधवा के घर किराए पर! लोगों ने बताया ड्रग्स माफिया भी था आरोपी! फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों को चूना लगाना भी था एक और काम! पढ़ें हत्यारे उमेद राम पर टीम की सर्वे…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। पिथौरागढ़ में महिला की हत्या करने वाला बिना सत्यापन के पांच साल से एक विधवा के मकान में कमरा लेकर दो हजार प्रतिमाह देता था। आज हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन टीम ने हत्यारे के बारे में लोगों से बात की और दर्जनों लोगों से पूछताछ की तो मामला और भी कुछ निकला! मकान मालिक एक विधवा है वह कहती है 2017 के करीब हत्यारोपी उमेद राम उमेद चंद बनकर आया और गांव के ही अपने दो परिचित लाया।

मकान मालिक महिला बोली उसने कहा अकेले आदमी को कमरा नहीं देती तो उमेद राम कुछ दिन में जोलजीवी से अपने बच्चे ले आया और रहने लगा। सत्यापन के लिए हर बार कहने पर भी उसने अपनी आईडी नहीं दी।

गांव के इसके रिश्तेदार बोले हम जिम्मेदार हैं तब उसे लगा ठीक होगा। पुलिस ने जिस कमरे में उमेद राम को धर दबोचा उस कमरे में जब आरपी को पुलिस ने माल बरामद करने की टार्चर किया तो वह एक शब्द नहीं बोला जिससे लगता है अपराधी शातिर है।

इसे पकड़ने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने जाल बिछाया और जिस नंबर पर अंतिम या अधिंक कॉल होती थी उसे ट्रेस कर पुलिस रिटायर्ड ओननरी कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट के पास पहुंची। क्योंकि आरोपी ने कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट के बेटे की दुकान से एलईडी टीवी उधार लिया और पैसा नहीं दिया तब बिष्ट का बेटा रोज उमेद राम को फोन करता था लेकिन वह उठाता नहीं था। पुलिस प्रताप सिंह बिष्ट के पास पहुंची और आरोपी के निवास का पता लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...

लोगों के अनुसार इसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस कालिका मंदिर पुलिस चौकी आई लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, वह यह जानकर बिंदुखत्ता चौकी से चली गई कि गस्त पर होगा स्टाफ! इसके बाद पुलिस ने टीवी विक्रेता से पूछा किसकी पहचान से उधार दिया तो दुकान वाले ने कहा पुरन नाम का आदमी है जो उसे जानता है इसके बाद पूर्न को लेकर पुलिस आरोपी के निवास स्थान पहुंची!

बताया जाता है हर दिन वह कार से आता था लेकिन हत्या करके वह सार्वजनिक वाहन से आया चुपचाप अपने कमरे में रहा! बताते है हत्यारोपी पकड़े जाने के पहले दिन टुक टुक से लालकुआं भी गया था! पकड़े जाने के बाद पुलिस ने हत्या के बाद लूट का माल बरामद करने के लिए कितना प्रयास किया लेकिन आरोपी शातिर दिमाग बताने को राजी नहीं हुआ! इसके बाद जब पूरा कमरा टटोला गया तो एक सिपाही ने कूड़ेदान को पलटा तो एक पन्नी में बंधे जेवरात मिल गए!

इसके बाद पुलिस को विश्वास हो गया कि उन्होंने आरोपी असली पकड़ लिया है! स्थानीय स्तर पर दूरगामी नयन टीम ने लोगों से बात की तो ज्ञात हुआ वह ड्रग्स माफिया भी था और लोगों से जाली दस्तावेज दिखाकर ठगी भी करता था। बताया जाता है उसने बिंदुखत्ता में कई जगह प्लाट भी लिया है!

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ! पढ़ें खेल समाचार...

लोगों ने कहा वह पांच साल से रहता है लोगों को जानकर हैरानी हुई जब वह पकड़ा गया! पांच साल से बिन आईडी प्रूफ एक विधवा के मकान में कमरा लेकर रहना भी कई सवाल लोगों के जेहन में खड़े करता है! बताया जाता है वह कार से अपराध की दुनियां का संचालन करता था और लोगों के साथ घुलमिल कर रहना शक पैदा नहीं होने देता था!

बिंदुखत्ता में छिपने के लिए उसने एक ऐसी जगह कमरा लिया था जहां किसी प्रकार का शक न हो! उमेद राम नई नवेली महिला भी कभी लाता था जिसे अपनी दूसरी पत्नी शो करवाता था। बताया जाता है आरोपी शातिर है जिसे जल्द पकड़ा न जाता तो वह कोई बड़ी घटना बिंदुखत्ता में करने का प्लान तैयार कर नेपाल भागने की तैयारी में था!

पिथौरागढ़ पुलिस ने जिस कमरे में आरोपी को पकड़ा है उसे पुलिस अपना ताला लगाकर बंद कर गई है। बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति ने लोगों से अपील की है कि वह किरायेदार सत्यापन किए बिना न रखें।

Ad
Ad
Ad
Ad