बिंदुखत्ता । सुबह सुबह तेज आंधी के चलते यहां रावत नगर प्रथम में एक गरीब की गौशाला में पेड़ गिर जाने से कई जानवर मौत के मुंह में समा गए हैं। जानकारी के अनुसार रावत नगर प्रथम निवासी हरीश राम पुत्र मोहन राम की गौशाला में आंधी के चलते भारी पेड़ टूटकर गिर गया जिससे दुधारू गाय, कई बकरी दबकर मर गई हैं। समाचार लिखे जाने तक आंधी जारी है और लोग दबे हुए जानवरों को जिंदा बचाने को प्रयत्न कर रहे हैं कई जानवर बच गए लेकिन हरीश राम की गौशाला में बंधे जानवर अकाल मौत के मुंह में समा गए हैं। समाचार लिखे जाने तक कोई विभागीय कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। पीढ़ित परिवार में कोहराम मचा है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…