
देहरादून
सेलाकुई के एक कॉलेज में एसएससी की परीक्षा केन्द्र में एक युवक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा। जिसे थाना सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
गौर हो कि राकेश सेमवाल सीनियर सिस्टम एडमिन माया कॉलेज सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई की माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई में इंडिया डिजास्टर जोनकी तृतीय पाली के एसएससी एमटीएस की परीक्षा थी। जो एसएससी द्वारा आयोजित कराई जा रही थी। जिसमें अभ्यर्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर निवासी, करौली राजस्थान परीक्षा के लिए कॉलेज में आया। संस्थान द्वारा परीक्षा केन्द्र में आए अभ्यर्थियों के कागजातों और प्रवेश पत्रों की जांच की तो अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर पर शक हुआ। उसके आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान किया गया तो दोनों ही फोटो अलग-अलग थी।
जिस पर जांच टीम द्वारा अभ्यर्थी से पूछताछ की गयी तो हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से जो अभ्यर्थी परीक्षा देने आया है,उसका नाम मनीष कुमार निवासी नई सराय नालंदा बिहार है, जो हिम्मत सिंह गुर्जर के स्थान पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देने आया था। थाना सेलाकुई प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि राकेश सेमवाल सीनियर सिस्टम एडमिन माया कॉलेज की शिकायत पर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर को वांछित किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिंदुखत्ता को राजस्व गाँव घोषित किए जाने का प्रस्ताव जिला स्तर पर स्वीकृत होने के बाद पत्रावली वन संरक्षण अधिनियम 1980 के दायरे में लाकर जान बूझकर लंबित रखी जा रही है! पढ़ें कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने क्या कहा…
* ब्रेकिंग न्यूज़* बिंदुखत्ता में घर बन रहा रुद्रपुर में दंपत्ति की अज्ञात वाहन से मौत! पढ़ें दुखद समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज* मुख्य सचिव से मिले वनाधिकार समिति के पदाधिकारी! पढ़ें क्या दिया है ज्ञापन…