लालकुआं। लगभग बीस दिन से लालकुआं की सरकारी दुकान बंद थी और तस्कर दस लाख रुपए रोज राजस्व विभाग को चूना लगाकर माल बटोरने में जुटे थे! आज दूरगामी नयन द्वारा चलाई गई खबर का असर साफ देखने को मिला कि आज ही सरकारी शराब की दुकान को खोल दिया गया!
बीस दिन से बंद सरकारी शराब की दुकान अचानक एक खबर चलने पर कैसे खुल गई जो बीस दिन से बंद थी और दो करोड़ के लगभग सरकार को चूना लगाया गया है! बीस दिन किसके आदेश पर सरकारी शराब की दुकान बंद रही और किसके इशारे पर शराब सुलभता से लोगों तक पहुंचाई जाती रही क्या ये जांच का विषय नहीं है!
आबकारी विभाग ने दूरगामी नयन द्वारा चलाई गई खबर का संज्ञान लिया या फिर घोटाला उजागर होने के भय से आज ही शराब की सरकारी दुकान खुल गई जो बीस दिन से बंद थी! सरकार इस मामले पर जांच करवाए या जिला प्रशासन इस तरफ नजर इनायत करे और माफिया की खेप को कैसे रोका जाए नशा मुक्त जनपद जिला कैसे बनेगा! ऑन लाइन ऑफ़ लाइन सब तरफ नशे ने जड़ जमा रखी हैं!
होनहार बच्चे स्कूटी में शराब बेच रहे हैं जो बेहद चिंता का विषय है! सरकारी दुकान बंद माफिया की दुकान बीस दिन से किसके इशारे पर लगभग दो करोड़ हजम कर गई! चलो आज खबर का असर दिखा और जो लोग सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर कॉमेंट कर रहे थे उनके सामने दूरगामी नयन ने निष्पक्षता का प्रमाण दिया और एक खबर से सरकारी शराब की दुकान खुल गई जो बीस दिन से बंद थी! कई लोगों ने दूरगामी नयन टीम के साहस की सराहना की है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद