
संपादकीय
मालिकाना हक कब मिलेगा ?
उतराखंड सरकार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कई जगह कब्जे हटा दिए हैं। इसके अलावा कई जगह ऐसे अतिक्रमण सामने आए हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। इन लोगों को भी डर सताने लगा है की कहीं उन तक तो ये आंच नहीं आयेगी ? आपदा पीढ़ित, पूर्व सैनिक, गरीब शिल्पकार समुदाय पहाड़ की आपदा से तबाही के बाद विभिन्न स्थानों पर निवास करते हैं जिनको सभी अधिकार दिए गए हैं सिर्फ मालिकाना हक जनता के पास नहीं है। सरकार इन लोगों को वनाधिकार कानून व्यवस्था के तहत अधिकार देने का प्रयास जहां कर रही है तो वहीं इन क्षेत्रों को वर्तमान में भी वन भूमि दियाये जाने से लोगों को विपक्षी दलों की बात सही लगने लगी है! सरकार पहाड़ी बाहुल क्षेत्रों के निवासियों के लिए क्या रास्ता निकलेगी ये सरकार का अपना निर्णय है। लोगों को कुछ लोग भड़का भी रहे हैं कि सरकार अतिक्रमण में बसे सभी लोगों को उजाड़ रही है जबकि कई जगह प्रशासन चर्चा पर विराम लगाने के लिए चेतावनी भी जारी कर रहा है। नैनीताल जनपद में बसा गांव बिन्दुखत्ता आजकल भयभीत है कि उसके भविष्य का क्या होगा ? इस क्षेत्र के विधायक इसे विपक्ष का प्रोपगंडा बताकर इसे अफवाह जहां कह रहे हैं तो वहीं विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना कर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।





More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…