संपादकीय
मालिकाना हक कब मिलेगा ?
उतराखंड सरकार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कई जगह कब्जे हटा दिए हैं। इसके अलावा कई जगह ऐसे अतिक्रमण सामने आए हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। इन लोगों को भी डर सताने लगा है की कहीं उन तक तो ये आंच नहीं आयेगी ? आपदा पीढ़ित, पूर्व सैनिक, गरीब शिल्पकार समुदाय पहाड़ की आपदा से तबाही के बाद विभिन्न स्थानों पर निवास करते हैं जिनको सभी अधिकार दिए गए हैं सिर्फ मालिकाना हक जनता के पास नहीं है। सरकार इन लोगों को वनाधिकार कानून व्यवस्था के तहत अधिकार देने का प्रयास जहां कर रही है तो वहीं इन क्षेत्रों को वर्तमान में भी वन भूमि दियाये जाने से लोगों को विपक्षी दलों की बात सही लगने लगी है! सरकार पहाड़ी बाहुल क्षेत्रों के निवासियों के लिए क्या रास्ता निकलेगी ये सरकार का अपना निर्णय है। लोगों को कुछ लोग भड़का भी रहे हैं कि सरकार अतिक्रमण में बसे सभी लोगों को उजाड़ रही है जबकि कई जगह प्रशासन चर्चा पर विराम लगाने के लिए चेतावनी भी जारी कर रहा है। नैनीताल जनपद में बसा गांव बिन्दुखत्ता आजकल भयभीत है कि उसके भविष्य का क्या होगा ? इस क्षेत्र के विधायक इसे विपक्ष का प्रोपगंडा बताकर इसे अफवाह जहां कह रहे हैं तो वहीं विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना कर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…