
, हल्द्वानी पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन अलग-अलग टीमों ने बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 57 लोगों के 2.03 लाख रुपये के चालान काटे। इस दौरान 250 लोगों का सत्यापन भी किया गया।
आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बीती 21 मई के अंक में ‘कुमाऊं में 1557 संदिग्ध’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार के माध्यम से बताया था कि करीब 16 हजार लोग बिना सत्यापन के रह रहे हैं। इनमें से करीब 1557 संदिग्ध हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई नैनीताल पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर एसपी सिटी हरबंस सिंह व सीओ भूपेंद्र धोनी ने थाना प्रभारियों व जवानों की बैठक ली।
निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित कराएं। बिना सत्यापन किराएदार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके तहत अलग-अलग टीमों ने 43 लोगों के नकद 63 हजार रुपये के चालान काट दिए, जबकि 14 भवन स्वामियों के 1.40 लाख रुपये के कोर्ट चालान किए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, एसओ मुखानी रमेश बोहरा, वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, काठगोदाम प्रमोद पाठक आदि शामिल रहे।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…