, हल्द्वानी पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन अलग-अलग टीमों ने बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 57 लोगों के 2.03 लाख रुपये के चालान काटे। इस दौरान 250 लोगों का सत्यापन भी किया गया।
आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बीती 21 मई के अंक में ‘कुमाऊं में 1557 संदिग्ध’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार के माध्यम से बताया था कि करीब 16 हजार लोग बिना सत्यापन के रह रहे हैं। इनमें से करीब 1557 संदिग्ध हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई नैनीताल पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर एसपी सिटी हरबंस सिंह व सीओ भूपेंद्र धोनी ने थाना प्रभारियों व जवानों की बैठक ली।
निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित कराएं। बिना सत्यापन किराएदार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके तहत अलग-अलग टीमों ने 43 लोगों के नकद 63 हजार रुपये के चालान काट दिए, जबकि 14 भवन स्वामियों के 1.40 लाख रुपये के कोर्ट चालान किए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, एसओ मुखानी रमेश बोहरा, वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, काठगोदाम प्रमोद पाठक आदि शामिल रहे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…