बौढखत्ता। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र में आज दूरगामी नयन टीम ने भ्रमण किया और एक बदहाली के शिकार स्कूल पर टीम की नजर पड़ी तो टीम ने स्कूल का मौका मुआयना किया तो देखा स्कूल की झोपड़ी की घास उड़ी हुई थी और स्कूल में न पानी दिखा और नहीं कहीं सुलभ सुंदर शौचालय दिखा। आजादी के बाद कई सरकारें आई और चली गई लेकिन गोठ और खत्तों की हालत जस की तस है।
स्कूल में टिन शेड निर्माण तो किया ही जा सकता है! वन विभाग के अधिकारियों/नेताओं के लिए जंगल के अतिथि कक्ष में लाइट हो सकती है तो सरकारी स्कूल में टिन शेड निर्माण और पीने का पानी, शौचालय क्यों नहीं हो सकता! जंगल में आलिशान महल खूबसूरत बंगला है जिसमें लाइट पानी सब है वहीं दूसरी तरफ सरकारी प्राथमिक विद्यालय में न छत है और ने बिजली पानी और शौचालय!
लोगों ने कहा हर चुनाव में नेता आश्वासन दे जाते हैं उसके बाद जो जीता वह शकल नहीं दिखाता जिससे सरकारी स्कूल में बच्चों को बदहाल जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है! टीम ने जनता को आश्वासन दिया कि वह इस गंभीर विषय को सीएम पुष्कर धामी सरकार तक पहुंचाकर जल्द समस्या का हल करवाएंगे।
बहुत दुःख हुआ आज इस विद्यालय की दशा देखकर इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि शिक्षा विभाग और शासन/प्रशासन/ जनप्रतिनिधि इस विद्यालय का काया कल्प कर जनता के सपनों को साकार करेंगे।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद