Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आंगनबाड़ी केन्द्र महिलाओं के लिए हो रहे वरदान साबित! पढ़ें काठगोदाम+ हल्द्वानी समाचार…

खबर शेयर करें -

काठगोदाम। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के आदेशानुसार आज आँगनबाडी दमुवाढूगा मे बूथ संख्या 7 में मंडल अध्यक्ष भावना साह की अध्यक्षता में आँगनबाडी की गर्भवती महिलाओं से बात की गई और उन्हें मिलने वाले पोषाहार के विषय मे चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

सरकार द्वारा पोषाहार मिलने पर गभर्वती और धात्री महिलाएं काफी खुश थी। प्रधानमंत्री मातृवन्दन ,नंदा गौरा योजना,महालक्ष्मी किट ये योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नही इस विषय मे भी बातें की गई तो महिलाओं ने कहा आंगन बाड़ी महिलाओं के लिए और समाज के लिए वरदान साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...

जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रतिभा जोशी ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया। जिला महामंत्री पूनम जोशी, विनीता वर्मा ,पार्षद अन्जू जोशी,गीता उप्रेती, पुष्पा लोहनी, आशा बिष्ट,सरोज बिष्ट और हेमा चौहान जी की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की संयोजक-श्रीमती दीपा सनवाल, सह-संयोजक – श्रीमती भावना पोखरिया थी।ऐश्वर्या वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा, काठगोदाम मंडल भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

Ad
Ad
Ad
Ad