Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आपराधिक लव जेहाद की बढ़ती घटनाओं बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, ठेलेवालों का हो सत्यापन ,

खबर शेयर करें -

डोईवाला।
डोईवाला नगरंऔश क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों, लव जेहाद के बढ़ते मामलो में
हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला एवं कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक डोईवाला को ज्ञापन द्वारा माध्यम से बाहरी व्यक्तियों दुकानदारों, किरायेदारों एवं ठेलेवालों के सत्यापन, पूर्व में हुए सत्यापन दस्तावेजों को अपडेट करने की मांग।
डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों, लव जेहाद आदि के मामलो को मध्यनजर रखते हुए हरिद्वार लोकसभा सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल एवं मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बाहरी व्यक्तियों दुकानदारों किरायेदारों एवं ठेले वालों के सत्यापन एवं पूर्व में हुए सत्यापन दस्तावेजों को अपडेट करने को ज्ञापन उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला कोतवाली राकेश शाह को दिया। सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र है ,सत्यापन प्रक्रिया को तेजी से आगे चलाया जाना चाहिए और जो पूर्व में सत्यापन हुए उन दस्तावेजों को भी अपडेट किए जाने की बहुत आवश्यकता है जिससे भविष्य में प्रशासन को इसका लाभ होगा। मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी बाहरी व्यक्तियों ,दुकानदारों ,ठेलियों का सत्यापन होना बहुत आवश्यक है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में समाजसेवी रामलाल कोठारी , मयूर गैरोला , मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर नेगी, मंडल उपाध्याय युवा मोर्चा तुषार नेगी ,अमन शर्मा ,मंडल महामंत्री युवा मोर्चा श्रेय वेदवाल, एडवोकेट सुनील शर्मा , रमन ,मनीष सिद्धू आदि मौजूद थे।
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...