Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश के मुख्यमंत्री गन्ना मंत्री मिल व किसान का गन्ना मूल्य भुगतान कर मिसाल कायम : ईडी डीपीसी

खबर शेयर करें -

डोईवाला
डोईवाला चीनी मिल को उत्तराखण्ड सरकार से प्राप्त गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान की द्वितीय किश्त रू0 28,27,34,000/- की धनराशि संबंधित गन्ना समितियों को मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा उनके बैंक खातों में भेज दी है किसानों में खुशी की लहर मुख्यमंत्री एवं गन्ना मंत्री, अधिशासी निदेशक का जताया आभार।
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह (पीसीएस) अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व किसान हितों में डोईवाला चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को प्रथम किस्त रू0 33 करोड़ की धनराशि को विभागीय स्तर पर जारी की और अब राज्य सरकार से अनुदान स्वरूप गन्ना मूल्य भुगतान हेतु प्राप्त द्वितीय किश्त रू0 28,27,34,000/- की धनराशि बैंकों में द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के कारण 12.06.2023 को समिति के खातों में भेज दी गई है उक्त धनराशि जारी होने के पश्चात गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के दौरान मिल में आपूर्ति किये गये सम्पूर्ण गन्ने का भुगतान हो जायेगा और अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि चीनी मिल के पेराई सत्र 2022-23 में प्राप्त हुए सकारात्मक परिणामों के फलस्वरूप पूर्व में मिल स्तर से रू0 47.97 करोड़ तथा राज्य सरकार द्वारा जारी अनुदान राशि की कुल 77.97 करोड़ की धनराशि पूर्व में गन्ना समितियों को गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी की गई थी जिसमें डोईवाला शुगर मिल द्वारा दिनांक 12.05.2023 को सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 15,72,52,732.39 देहरादून समिति को रू0 6,01,61,900.93, ज्वालापुर समिति को रू० 2,28,15,741.45, रूड़की समिति को रू० 2,93,57,166.37, लक्सर समिति को रू० 88,28,395.09 एवं पाँवटा समिति को रू0 43,18,063.77 कुल रू0 28,27,34,000/- की राशि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी की गई है, जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे। अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा और शासन के उच्च अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों का का आभार व्यक्त किया। चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहकारी गन्ना समितियों के गन्ना कृषकों को राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशाल क्षेत्री, सुरेन्द्र राणा, दरपान बोरा, जरनेल सिंह, दीपक कुमार, राजेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार पांचाल, सुशील जायसवाल, पंकज शर्मा, सोनू गोयल, राजेश कनोजिया, हरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह गुरु चरण सिंह गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह, अरुण सोलंकी, मुन्ना चौहान, राजेंद्र सिंह, विपिन कुमार अभिषेक लोधी आदि किसानों ने आभार व्यक्त किया।
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...