Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता को जगाने वाले स्वर्गीय गोविन्द बल्लभ जोशी के वार्षिक श्राद्ध में उमड़ी भीड़! पढ़ें किसने क्या कहा…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। भूमि आंदोलन के प्रखर नेता रहे स्वर्गीय गोविंद बल्लभ जोशी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्वर्गी गोविंद बल्लभ जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित कर बिन्दुखत्ता में उनके योगदान पर चर्चा की।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय गोविंद बल्लभ जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यन्त बिंदुखत्ता की जनता को आंदोलन करने, एकजुट रहने का जो संदेश दिया था उसे कभी भुलाया नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना...

पूर्व कैबिनेट मंत्री व बिंदुखत्ता में विकास की गंगा लाने वाले हरीश चंद्र दुर्गापाल ने स्वर्गीय गोविंद बल्लभ जोशी को श्रद्धांजलि दी और उन्हें महान समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा जब वह मंत्री थे तब हर रोज गोविन्द बल्लभ जोशी उनको फोन करके समस्या से अवगत करवाते थे और राय भी दिया करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस...

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और आप के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लडे पूर्व सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सीएस पाण्डेय ने भी स्वर्गीय गोविंद बल्लभ जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह महान आत्मा थे और वह झूठ नहीं बोलते थे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक डा. मोहन बिष्ट. पूर्व डायरेक्टर यूसीडीएफ भगवान धामी, हेमवती नन्दन दुर्गापाल के अलावा सभी विचारधारा के लोग उपस्थित थे। जोशी परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad