भीमताल। जल जीवन मिशन के बैनर तले स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला समूह के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत भवन हैडीयागांव में एकत्र होकर ग्राम प्रधान श्रीमती कमला की अध्यक्षता में एक गोष्ठ आयोजित की गई जिसमें जल संरक्षण पर बल दिया गया।
समूह के पदाधिकारी श्रीमती हेमा जोशी , श्रीमती दीपा जोशी , श्रीमती हंसी जोशी, श्रीमती मुन्नी जोशी , श्रीमती पुष्पा दनाई, श्रीमती संगीता दनाई, श्रीमती गीता दनाई, श्रीमती हीरा देबी, श्रीमती पूनम, श्रीमती किरन, श्रीमती सुनीता, श्रीमती चारू पांडे सहित तमाम पदाधिकारियों व बीडीसी मेंम्बर श्रीमती चंद्रकला जोशी , श्रीमती यामिनी जल जीवन मिशन, श्रीमती भावना नेगी आंगनबाड़ी, पंचायत सदस्यों सहित महिला मोर्चा नैनीताल श्रीमती लीला जोशी जी ने सहभागिता सुनिश्चित की।
कार्यक्रम का संचालन उपप्रधान श्रीमती हंसी थापा द्वारा किया गया।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…