
भीमताल। जल जीवन मिशन के बैनर तले स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला समूह के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत भवन हैडीयागांव में एकत्र होकर ग्राम प्रधान श्रीमती कमला की अध्यक्षता में एक गोष्ठ आयोजित की गई जिसमें जल संरक्षण पर बल दिया गया।
समूह के पदाधिकारी श्रीमती हेमा जोशी , श्रीमती दीपा जोशी , श्रीमती हंसी जोशी, श्रीमती मुन्नी जोशी , श्रीमती पुष्पा दनाई, श्रीमती संगीता दनाई, श्रीमती गीता दनाई, श्रीमती हीरा देबी, श्रीमती पूनम, श्रीमती किरन, श्रीमती सुनीता, श्रीमती चारू पांडे सहित तमाम पदाधिकारियों व बीडीसी मेंम्बर श्रीमती चंद्रकला जोशी , श्रीमती यामिनी जल जीवन मिशन, श्रीमती भावना नेगी आंगनबाड़ी, पंचायत सदस्यों सहित महिला मोर्चा नैनीताल श्रीमती लीला जोशी जी ने सहभागिता सुनिश्चित की।
कार्यक्रम का संचालन उपप्रधान श्रीमती हंसी थापा द्वारा किया गया।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..