Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कूड़ा निस्तारण का नायाब तरीका अपनाया भवाली के व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डेय ने! पढ़ें स्वच्छता अभियान पर विशेष रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

भवाली। व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डेय ने भवाली में एक अनूठी पहल शुरु कर कूड़ा निस्तारण की दिशा में नई सोच का जो प्रदर्शन किया है उससे उनके चर्चे जनता की जुबां पर हैं।

नरेश पांडेय ने कूड़ा निस्तारण करने का जो नायाब तरीका अपनाया है उससे महिलाओं को स्वरोजगार भी बखूबी मिल रहा है और क्षेत्र में इस पहल का जोरदार स्वागत हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

इस अभियान में महिलाओं द्वारा कूड़ा प्लास्टिक की बोतलों में भरा जाता है और उन बोतलों में कलर कर उन्हें शोपीस, गिफ्ट पैक का रूप दिया जा रहा है जिससे पहाड़ों की शोभा को बढ़ाया जा सके । व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डेय बताते है की यह सामान वह लोगो को नि शुल्क उपलब्ध कराते हैं । श्री पांडेय बताते है कि प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान में उनका यह छोटा सा योगदान है । उन्होंने बताया की वह यह रंगीन बोतलें पहाड़ों में जगह जगह जाकर अपनी टीम की मदद से लगाते हैं ताकि बाहर से उत्तराखंड आने पर पर्यटकों के लिए हमारे पहाड़ आकर्षण का केंद्र बने और भारत प्लास्टिक मुक्त बने ।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

इस अभियान से जहां कूड़ा निस्तारण आसानी से हो सकता है और कूड़े के ढेर में तब्दील होते विश्व को बचाया जा सकता है।

इस अभियान में जुटी महिलाओं ने कहा भवाली व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डेय की इस पहल का लोग अनुसरण करेंगे तो निश्चित रूप से स्वच्छ भारत अभियान को और अधिक पर लगेंगे साथ ही रोजगार भी सृजित किया जा सकता है।

Ad
Ad
Ad
Ad