
लालकुआं/बेरीपड़ाव। आज लालकुआ में भारत विकास परिषद के बैनर तले योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की झलक दिखाई दी, समूचे नगर पंचायत क्षेत्र में योग दिवस का असर देखने को मिला।

बताते चलें देश आज अपना 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस बार की थीम- वसुधैव कुटुंबकम है। योग आज सिर्फ साधना ही नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक संतुलन को दुरुस्त रखने और अनेकों बीमारियों से बचने का एक साधन भी बन गया है।

ऐसी असाध्य बीमारियां जिसका इलाज दवाइयों से संभव नहीं हो पाया, वहां योग ने चमत्कार कर दिखाया। इसके अलावा लालकुआं के विधायक डा मोहन बिष्ट ने बेरीपड़ाव में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया। उन्होंने जनता को योग दिवस पर बधाई भी दी है।
पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, यूसीडीफ के चेयरमैन मुकेश बोरा, लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन लालचंद्र, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, कैलाश पंत, व हेमंत नरूला, दीवान सिंह बिष्ट , सीएस पाण्डेय, भुवन चंद्र पांडेय सहित अनेकों लोगों ने आज योगा दिवस पर योग किया।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…