नैनीताल।
जनपद में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के विषय “वसुधैव कुटुंबकम हेतु योग” के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के स्थानीय डीएसए मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेला तोलिया व विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती सरिता आर्या, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर योगाचार्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योत्स्ना कुनियाल के साथ गौरव, निधि,दीपक प्रशिक्षकों द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि योग शरीर व मस्तिस्क दोनो को स्वस्थ रखता है, वहीं योग भारत की सभ्यता और संस्कृति की पहचान भी है।
योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है
सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए अपने आस आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।
योग दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने कहा कि योग एक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखता है, इसीलिए प्रतिदिन नियमित रूप से योग करें। इसके साथ ही जनपद के समस्त विकासखंडों पर योग दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद