दिनांक 23.06.2023 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल/थाना प्रभारियों के साथ हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। सभी को निम्न निर्देश दिया गए:–
🔷 जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी गई।
🔷 पर्यटन सीज़न के दृष्टिगत भारी वाहन शनिवार एवं रविवार को रात्रि में ही चलने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
🔷आगामी कांवड़ मेला ड्यूटी/मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा ग्रस्त क्षेत्र को चिन्हित कर तत्काल वाचक को प्राप्त कराने के निर्देश दिए गए साथ ही आपदा उपकरण को तैयारी हालात में रखना सुनिश्चित करेंगे।
🔷 आगामी पर्व बकरा ईद के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ लाउडस्पीकर लगाने की संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति से ही लगवाए जाए।
🔷 सीजन ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा अच्छी ड्यूटी दी जा रही है।
समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया अपने थाना/चौकी में शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।
🔷 सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
🔷 थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया मा0 न्यायालय से प्राप्त सम्मनों को तामिल करने के पश्चात तत्काल कोर्ट में प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
🔷 मा0 उच्च न्यायालय के निर्गत आदेशों का कठोरता से पालन करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही आदेशों को जी.डी. में अंकित करेंगे।
🔷 कोतवाली हल्दवानी/मुखानी क्षेत्र में वाहन लूट, मोबाइल लूट की घटना का तत्काल अनावरण करने के दिशा निर्देश दिए गए।
को निर्देशित किया गया।
🔷 रामनगर क्षेत्र में गृह भेदन की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने प्रभावी पैकेट एवं गश्त लगाने के दिशा निर्देश दिए गए साथ ही गृह भेदन की घटनाओं का तत्काल अनावरण करने के दिशा निर्देश दिए गए।
🔷 जुआ अधिनियम/शस्त्र अधिनियम/आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
🔷 107/116 के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
🔷 नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के साथ साथ प्रभावी गश्त लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।
🔷 समस्त थाना प्रभारियों को ई चालान की व्यवस्था को अधिक से अधिक प्रभावी करने के दिशा निर्देश दिए गए।
🔷 पहाड़ी क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पहाड़ से अवैध मादक पदार्थों एव वन्यजीव तस्करी की रोकथाम करने हेतु प्रभावी चैकिंग करना सुनिश्चित करें।
🔷 समस्त थाना प्रभारी को बीट सूचना लिखने हेतु निर्देशित किया गया।
🔷 ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश देना सुनिश्चित करें।
माह में जनपद में कैंची धाम मेला ड्यूटी/सीजन ड्यूटी दुरुस्त करने एवं प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली,श्री डी०आर० वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ,श्री हरपाल सिंह, प्रभारी साईबर सेल, श्री आदेश कुमार, निरीक्षक यातायात नैनीताल,श्री नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल ‘ श्री भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री महेश चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, श्री भुवन सिंह राणा, थानाध्यक्ष खानस्यूं,श्री मनोज सिंह नयाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट,श्री रजत कसाना प्रभारी सीसीटीएनएस, उ0नि0 श्री दिलीप कुमार, प्रभारी चौकी खैरना,उ0नि0 श्री कृष्णा गिरी, प्रभारी चौकी कैंची धाम,उ०नि० श्री बालकिशन आर्या, प्रभारी चौकी क्वारब, उ0नि0 श्री शंकर नयाल, थाना बनभूलपुरा अ० उ०नि० गोविन्दी टम्टा, चौकी क्वारब,अ० उ०नि० तनुजा हयांकी, थाना मुखानी,कान्स० नरेन्द्र सिंह कोतवाली भवाली, कान्स० प्रयाग जोशी, कोतवाली भवाली,कान्स० पवन राणा कोतवाली भवाली,आरक्षी नापु प्रीतम सिंह, कार्यालय प्रधान लिपिक,उ0नि० श्री अनिल कुमार, प्रभारी चौकी आम्रपाली उ०नि० अभिसूचना श्री नन्दन सिंह कोरंगा, स्था0अभि0इ0 लालकुआँ, उ0नि० अभिसूचना श्री सौरभ राठी, स्था0अभि0इ० रामनगर,आरक्षी दिनेश नगरकोटी एसओजी, श्री सलीम अन्सारी, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार, आरक्षी विरेन्द्र गोले, थाना मल्लीताल, आरक्षी दीपक सिंह नेगी, हमराह क्षेत्राधिकारी नैनीताल, महिला आरक्षी भावना सैलाकोटी, अभियोजन कार्यालय नैनीताल,महिला आरक्षी देवकी विष्ट, अभियोजन कार्यालय हल्द्वानी,अनुचर आनन्द सिंह बिष्ट, बहुद्देशीय कार्यालय हल्द्वानी को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
🔷 कँची धाम स्थापना दिवस व भण्डारे के अवसर पर दिनांक 15.06.2023 को निम्नलिखित व्यक्तियों द्वारा वॉलिन्टीयर्स के रूप में कार्य करके यातायात / पार्किंग व्यवस्था को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योदान दिया गया उनके इस सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया
श्री नीरज अधिकारी, अध्यक्ष भवाली टेक्सी चालक एसोसिएशन,श्री अंकित सुयाल,श्री राजाराम, पर्यावरण मित्र, नगर पालिका परिषद भवाली,श्री राकेश वाल्मिकी, पर्यावरण हेड, नगर पालिका परिषद भवाली श्री रोहित कुमार वाल्मिकी, पर्यावरण मित्र, नगर पालिका परिषद भवाली,श्री रिक्कू वाल्मिकी, पर्यावरण मित्र, नगर पालिका परिषद भवाली,श्री सुभाष वाल्मिकी, पर्यावरण मित्र, नगर पालिका परिषद भवाली श्री लाल शाह, पर्यावरण मित्र, नगर पालिका परिषद भवाली
अपराध गोष्ठी के दौरान श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं,श्री भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर, श्रीमती विभा दीक्षित सीओ नैनीताल, श्री नितिन लोहनी सीओ भवाली समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/पी.ए.सी आदि मौजूद रहे।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…