खटीमा/हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा दल को दिनांक 29.05.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि छिनी ब्लॉक संख्या 7 खटीमा रेंज आरक्षित वन क्षेत्र हुड्डी नदी से 01 ट्रक में पत्थर अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल/खटीमा की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय दोपहर लगभग 11.46 am पर छिनी ब्लॉक संख्या 7 आरक्षित वन क्षेत्र हुड्डी नदी वाहन संख्याUGP4623 को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को देखकर वाहन चालक आरक्षित हुड्डी नदी के किनारे वाहन खड़ा करके भाग गए।
वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 90 कुंटल उपखनिज पत्थर लदा पाया। वाहन की खाना तलाशी में पत्थर संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं मिला।
वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001)की धारा 26-1(छ),41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से टनकपुर खटीमा वन चौकी परिसर में विनोद कुमार वन दरोगा/टनकपुर अनुभाग अधिकारी खटीमा रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।
टीम मे दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, निर्मल रावत वन दरोगा , सोनू कुमार वन आरक्षी, वाहन चालक चंदन सिंह विनोद कुमार टनकपुर अनुभाग अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…