Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का राज्य सम्मेलन 1जुलाई को! पढ़ें कहां हो रहा है वामपंथी छात्र सम्मेलन…

खबर शेयर करें -

लालकुआं/रामनगर। आइसा राज्य सम्मेलन के लिए नैनीताल जिले के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में श्रीनगर गढ़वाल रवाना ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के नैनीताल जिले के प्रतिनिधि कल 1 जुलाई को आइसा के श्रीनगर में होने छठे राज्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

प्रतिनिधियों में डी एस बी नैनीताल, एम बी पी जी हल्द्वानी, पीएनपीजी कॉलेज रामनगर, एलबीएस डिग्री कॉलेज लालकुआं, डिग्री कालेज मालधन सहित विभिन्न डिग्री कॉलेजों व इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राएं शामिल हैं।आइसा नैनीताल की टीम नैनीताल जिलाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर गढ़वाल जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

रवानगी के अवसर पर आइसा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आज सरकार अपनी मनमानी कर रही है देश के युवाओं को लड़ा कर शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार के सवाल गायब किए जा रहे हैं। देश लगातार गरीबी और भूखमरी से जूझ रहा है एक तरफ आर्थिक मंदी का दौर है जिसके लिए सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

सरकार की नई शिक्षा नीति ने गरीब छात्र–छात्राओं को सीधे तौर पर शिक्षा से बाहर कर दिया है।गरीब छात्रों के पास कॉलेज आने जाने का किराया तक बहुत मुश्किल से मिल पाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

आइसा राज्य सम्मेलन में छात्रों की समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।

आइसा के रामनगर अध्यक्ष सुमित ने कहा कि सरकार की नीतियां लगातार छात्र बेरोजगारों विरोधी बन रही हैं। इसके खिलाफ छात्रों की बड़ी एकता के लिए प्रयास जरूरी है। इसके लिए आइसा के मज़बूत होने से छात्रों युवाओं की आवाज़ बुलंद होगी।

जाने वालों में मुख्य रूप से धीरज कुमार, सुमित, विजय विश्वास, योगेश कुमार, अमन रावत, नेहा आर्य, रिंकी, मयंक बिष्ट, मनीष परगाई, विशाल सिंह,रवि जग्गी,मोहित जोशी, करिश्मा आर्य सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad