लालकुआं। आजकल आवारा जानवरों का क्षेत्र में आतंक व्याप्त है हर रोज ये किसी न किसी को घायल कर रहे हैं तो कई लोग इनसे टकराकर अकाल मौत के मुंह मेंसमा रहे हैं।
ज्वलंत समस्या होने के बावजूद कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों का राह चलना दुश्वार हो गया है। हर दिन इन आवारा जानवरों के कारण लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं तो कुछ काल के ग्रास बन रहे हैं।
लालकुआं और बिंदुखत्ता में आजकल राह चलना मुश्किल हो गया है। यही नहीं इनके आतंक से खेती करना चुनौति भरा कदम होता जा रहा है।
सरकार के आदेश के बावजूद इनके लिए जानवर बाडा नहीं बन रहा है जबकि सरकार ने हर तहसील स्तर पर आवरा जानवरों के लिए बाडे बनाने के आदेश प्रशासन को दिए हैं।
लोगों में आवारा जानवर को देख डर सताने लगा है। लोगों के घरों में तक ये हमला करने पहुंच रहे हैं इसलिए जिला प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेकर समाधान करने का प्रयास करे जिससे लोगों को अकाल मौत से पहले ही बचाया जा सके।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…