धर्म रक्षा , राष्ट्र रक्षा , गौरक्षा , मानव जाति की उन्नति और वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा को साकार करने का लक्ष्य लेकर 20 जुलाई से अष्टोत्तर शत ( 108) श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं अष्टोत्तर शत ( 108) श्रीमद भागवत पाठ परायण यज्ञ का आयोजन आरंभ किया जा रहा है । यह धार्मिक आयोजन अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह धार्मिक आयोजन हैदराबाद के आराम घर चौरस्ता , ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के निकट होगा । 20 जुलाई से आरंभ होने वाला यह महा आयोजन 28 जुलाई तक चलेगा ।
जारी बयान में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि आयोजन हेतु 108 कुंडों को निर्मित किया जा रहा है , पूरे नौ दिन तक हवन यज्ञ के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा को साकार करने के लिए आहूति दी जाएगी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के अनुसार आयोजन को हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के साथ स्वामी त्रिदंडी चिन्ना रामानुज जियर स्वामी और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज सहित अनेक जाने माने साधु संतों का सान्निध्य प्राप्त होगा ।
आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ समिति का गठन किया गया है ।
More Stories
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…