केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हल्द्वानी से रामनगर तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण किए जाने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कहा है कि हल्द्वानी से रामनगर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण होना अति आवश्यक है क्योंकि रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, गिरिजा देवी मंदिर, हनुमान धाम, मनीराम बाबा मंदिर जैसे धार्मिक स्थल होने से और हल्द्वानी काठगोदाम में माता जिया रानी माता, शीतला देवी मंदिर तथा हैड़ाखान धाम, मां नैना देवी मंदिर एवं माता पाषाण देवी मंदिर होने से पर्यटक एवं धार्मिक पर्यटन बड़ी संख्या में आना जाना रहता है।
श्री भट्ट ने लिखा कि उक्त मार्ग में अत्याधिक संख्या में भारी हल्के वाहनों की तीव्र गति से आवागमन होता है। जिससे दुर्घटना का खतरा सदैव बना रहता है श्री भट्ट ने बताया कि उनके क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता द्वारा बार-बार इस मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने हेतु निवेदन किया गया है जो आवश्यक भी है।
श्री भट्ट ने बताया कि यह भी अवगत कराना है कि उपरोक्त मार्ग में पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिससे कई घरों के चिराग बुझ गए हैं और अभी भी दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं जो कि गंभीर विषय है श्री भट्ट ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त क्षेत्र मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है और वह यहां की वास्तविक परिस्थितियों से भलीभांति भिज्ञ हैं ।
लिहाजा उनके संज्ञान में यह भी आया है कि लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा कुसुमखेड़ा से लामाचौड़ तक सड़क का चौड़ीकरण का सीमांकन किया गया है, यदि इस को हल्द्वानी से रामनगर तक किया जाता है तो सड़क मार्ग का चौड़ीकरण होने के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण भी हो जाएगा और दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा ।
लिहाजा श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हल्द्वानी से रामनगर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य किए जाने का अनुरोध किया है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद