देहरादून। सरकार वर्ग चार और तीन की समस्त भूमि का डाटा बेस तैयार कर रही है जिससे वर्ग चार में 30 जून 1983 से पूर्व बसे परिवारों को मालिकाना हक 2004 के सर्किल रेट पर दिया जा सकता है।
सरकार ने वर्ग तीन में जलमग्न, श्मशान घाट, चारागाह को आवंटित न करने का मन बनाया है तो वहीं वर्ग चार में काबिज लोगों को 200 वर्ग फिट 2004 के सर्किल रेट पर देने का मन बना लिया है।
इसके चलते कई लोग लाभ अर्जित कर सकते हैं। सरकार ने इस दिशा में तेजी के साथ कदम बढ़ाए हैं। वन विभाग और राजस्व विभाग इसके लिए कसरत करते नजर आने लगे हैं।
इसके अलावा गरीबों को छत देने के लिए भी सरकार पहल कर रही है। वर्ग चार में काबिज लोगों के लिए ये खुश खबरी से कम नहीं है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…