
बिंदुखत्ता। पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने आज पुलिस चौकी बिन्दुखत्ता का निरीक्षण किया और स्टाफ से क्षेत्र की जानकारी ली तथा नशाखोरी के खिलाफ अभियान तेज करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा नशे के विरुद्ध अभियान जारी है जो भी इस अपराध में शामिल होगा उसे बक्सा नहीं जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है इसलिए जनता भी इस अभियान में पुलिस को सहयोग करे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)