Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कारगिल दिवस को लेकर हुई तैयारी बैठक! पढ़ें कहां मनाया जाएगा कारगिल दिवस…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आगामी 26 जुलाई बुधवार को कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में हर्षाे उल्लास के साथ मनाए जाने के लिए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देशन में एनआईसी तहसील परिसर हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण अधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि कारगिल शौर्य दिवस नैनीताल रोड पर स्थित शहीद स्मारक पार्क पर प्रातः 10ः30 बजे से 11 बजे वीर नारियों, पूर्व सैनिक एवं अतिथियों का स्वागत, 11 बजे से 11ः40 बजे जनपद के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात शेष कार्यक्रम को एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...

एमबीपीजी कालेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में 12 बजे से 12ः20 तक दीप प्रज्वलन एवं देश भक्ति गीत तथा कारगिल इतिहास के बारे में बताया जायेगा साथ ही 12ः20 से 12ः40 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम,12ः40 से 12ः55 तक कारगिल शहीद वीरांगनाओ एवं आश्रितों व सैनिकांे का सम्मान किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि कर्नल सुबोध शुक्ल ने बताया कि शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जो भी तैयारियों एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों/सैन्य यूनिट में सेवारत सैनिकों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद के विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने, उप निदेशक क्रीड़ा को खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए। निबंध व खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के दिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि कर्नल सुबोध शुक्ल, उपनिदेशक खेल रश्किा सिद्धिकी, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय मेहता, तहसीलदार संजय कुमार, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Ad
Ad
Ad
Ad