Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भवाली में मो. अकील ने किया अतिक्रमण! डीएम के आदेश पर एसडीएम ने किया ध्वस्त! पढ़ें भवाली समाचार…

खबर शेयर करें -

भवाली/नैनीताल। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका भवाली में नाले में अतिक्रमण की शिकायत पर राहुल शाह ने तत्काल राजस्व विभाग एवं नगर पालिका भवाली की टीम भेज अतिक्रमण को तोड़ते हुए हटाने की कार्यवाही की । भवाली निवासी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को नाले पर अतिक्रमण करने एवम नाले के अवरुद्ध करने की शिकायत की थी।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी नैनीताल ने एसडीएम नैनीताल को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। एस डीएम नैनीताल ने तत्काल नायब तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व उनके स्टॉफ, राजस्व उप निरीक्षक भवाली व राजस्व अनुसेवक ने संयुक्त रूप से भवाली स्थित नाले का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

इस दौरान मौके पर पाया गया कि मो० अकील पुत्र मो० अमीन ने भवाली रेहड संपर्क मार्ग पर लीला जोशी के मकान के नजदीक गधेरे में पार्किंग बनाने के साथ भवन सुरक्षा दीवार लगाकर गधेरे को संकरा कर नाले को अवरुद्ध किया जा रहा है ।

जिसपर नगर पालिका के अधिकारियों/राजस्व विभाग कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आरसीसी दीवार तोड़कर नाले को खाली कराया गया। अध्यासी को सख्त हिदायत दी गई की नाले में बहने वाले पानी को किसी प्रकार से बाधित न करें।

यह भी पढ़ें 👉  कुल सचिव से न मिलने देने पर भड़के छात्र नेता! पढ़ें क्या लगाया आरोप...

उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगपालिका भवाली को हिदायत दी गई है सभी नालों और नालियों में स्वयं जाकर मौके का निरीक्षण कर निगरानी रखी जाए। किसी प्रकार की गतिविधि पाये जाने पर अतिक्रमणकर्ताओं के विपरीत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।

उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार नैनीताल नंदन नेगी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार एवम अन्य उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad