
लालकुआं। गौला नदी से मानसून की पहली ही बरसात में कहर देखने को मिला। सैकड़ों परिवारों के सामने घर व जमीन बचाने का संकट गहरा गया है। आज पहली ही बरसात से गौला नदी में दस हजार क्यूसेक पानी था जिससे तटीय भागों में भू कटाव तेज हो गया है।
लोगों की जमीनें नदी में सामने लगी हैं और कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। रावत नगर में नदी लोगों के घर तक पहुंचने वाली है जिससे लोगों की नींद हराम हो गई है। सूचना पाकर तहसील से पटवारी मनोज रावत ने मौका मुआयना किया।
इसके अलावा इंद्रानगर गब्दा में विगत वर्ष रोड सहित तीन घर कुल छह परिवार बेघर हो गए थे, उस जगह में आज तक सुरक्षा दीवार नहीं बनी है जिससे आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जमीन और मकान से हाथ धोना पड़ सकता है। लोगों का आरोप है कि वह लगातार तटबंध बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं दर्जनों ज्ञापन दिए इसके बावजूद तटबंध नहीं बने जिससे आज उनका घर तक नदी में समाने के जद में आ गया है।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…