Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:- मानसून की पहली ही बरसात से बिंदुखत्ता वासी दहशत में, भू-कटाव से नदी में समाई ग्रामीणों की जमीनें … देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

लालकुआं। गौला नदी से मानसून की पहली ही बरसात में कहर देखने को मिला। सैकड़ों परिवारों के सामने घर व जमीन बचाने का संकट गहरा गया है। आज पहली ही बरसात से गौला नदी में दस हजार क्यूसेक पानी था जिससे तटीय भागों में भू कटाव तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जल्द शुरु होगा खनन कार्य! पढ़ें कब तक होगा शुरु...

लोगों की जमीनें नदी में सामने लगी हैं और कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। रावत नगर में नदी लोगों के घर तक पहुंचने वाली है जिससे लोगों की नींद हराम हो गई है। सूचना पाकर तहसील से पटवारी मनोज रावत ने मौका मुआयना किया।


इसके अलावा इंद्रानगर गब्दा में विगत वर्ष रोड सहित तीन घर कुल छह परिवार बेघर हो गए थे, उस जगह में आज तक सुरक्षा दीवार नहीं बनी है जिससे आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जमीन और मकान से हाथ धोना पड़ सकता है। लोगों का आरोप है कि वह लगातार तटबंध बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं दर्जनों ज्ञापन दिए इसके बावजूद तटबंध नहीं बने जिससे आज उनका घर तक नदी में समाने के जद में आ गया है।

Ad
Ad
Ad
Ad