Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भीमताल के दूरस्थ क्षेत्र में ग्राम प्रधान ने पहुंचाई पहली कूड़ा निस्तारण गाड़ी! पढ़ें किस गांव में पहुंची गाड़ी…

खबर शेयर करें -

भीमताल। आज ग्राम पंचायत बेलूवाखान में जिले व विकास खण्ड भीमताल की ग्राम स्तर प्रथम कूड़ा निस्तारण गाडी को ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने हरी झंडी ग्राम पंचायत स्तर पर बेलुवाखन में पहली गाड़ी का उद्घाटन किया ।

यह गाड़ी बेलूवाखान के साथ न्याय पंचायत से कूड़ा निस्तारण करेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जानकी चनियाल के इस प्रयास की ब्लॉक प्रमुख ने सराहना की और कहा महिला शक्ति के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

उपस्थित अतिथियों ने कूड़ा निस्तारण गाड़ी चलाने के लिए ग्राम प्रधान सहित पूरी न्याय पंचायत सदस्यों को शुभ कामनाएं दी। ग्राम प्रधान ने कहा जनता को केन्द्र सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।

इसके साथ ही आज ग्राम पंचायत बेलूवाखन को डस्टबिन वितरण किए। सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रमुख की इस पहल को प्रेरणा स्रोत बताया।

मातृ शक्ति ने संकल्प लिया जिस प्रकार ब्लॉक प्रमुख भीमताल ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनकी इस नेक पहल को चार चांद लगाने में कोइ कसर नही छोड़ी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी...

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान गण जानकी चनियाल, रजनी रावत, हरगोविंद रावत, ध्रमेंद्र रावत , जीवन चन्द्र, राम दत्त चानियाल छेत्र पंचायत सदस्य निर्मला बोहरा रानी कोटलिया, नसरीन बेगम, मनोज चनियाल, चंपा पाण्डे, राजेन्द्र बिष्ट फिरोज अहमद विशाल, कैलाश गोस्वामी, राज दीप वर्मा बीना बेनवाल, पवन कुमार, राजेन्द्र कोटलिय, नवीन क्वीरा, धीरेन्द्र जीना कंचन वर्मा सकुंतला नेगी,दुर्गा दत्त पलड़िया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad