डोईवाला
राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने शुगर मिल डोईवाला के उच्चीकरण की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को राज्य किसान सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा और महासचिव दरपान बोरा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा इस अवसर पर राज्य किसान सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि डोईवाला शुगर मिल को उच्चीकरण किया जाये जिससे चीनी मिल डोईवाला और काफी सुधार होगा और गन्ना पेराई सत्र 2022-23 पूर्व वरती लगभग 10 वर्षों से बहुत शानदार चला है गन्ना से लेकर चीनी उत्पादन तक चीनी मिल रही वालों ने बेहतरीन कार्य किया है जिस पर डोईवाला शुगर कंपनी के अधिशासी निदेशक प्रताप सिंह एवं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा चीनी मिल को उच्च शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया है इस वर्ष किसान व्यापारी क्षेत्र के लोगों को परेशानी नहीं हुई सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किया है इसका धन्यवाद देते हैं और यह भी निवेदन करते हैं क्यों डोईवाला चीनी मिल कर उच्चीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाए।
महासचिव दरपान बोरा ने कहा कि यह शुगर मिल डोईवाला विकास का प्रतीक है ,जो क्षेत्र के लोगों को किसी न किसी प्रकार से लाभान्वित करती है और प्रत्येक क्षेत्र वासी का भविष्य इस मिल से जुड़ा है यदि शुगर मिल ही नहीं रहेगी ,तो किसान अपना गन्ना उसकी मुख्य फसल है वह कहां ले जाएगा और गन्ना सहकारी समिति द्वारा जिन किसानों ने लोन लिया हुआ था और उस किसान की मृत्यु हो जाने प अगर उस किसान का परिवार उस लोन को ऋण की कुल बकाया राशि एकमुश्त समझौता योजना के अंतर्गत एकमुश्त जमा करने पर उनके ब्याज में 100% की छूट प्रदान किए जाने की मांग की गई जोकि जिला उप निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड देहरादून के कार्यालय में प्रस्तावित हैं। मंच के संरक्षक ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल का उच्चीकरण एवं आधुनिकीकरण ना होना विडंबना की बात है अगर चीनी मिल का उच्चीकरण एवं आधुनिकीकरण होता है तो यहां का व्यापारी, अधिकारी, मजदूर और शुगर मिल से जुडा प्रत्येक व्यक्ति उन्नति के बजाय अवनति की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मंच के संरक्षक ईश्वर चंद्र अग्रवाल, संरक्षक उदय चंद्र पाल, मंच के सचिव जरनैल सिंह, डोईवाला इकाई अध्यक्ष कमल अरोड़ा, कपिल वर्मा, पूर्व प्रधान परविंदर सिंह, दीपक मल्होत्रा, पूर्व सैनिक सुभाष, सरदार दीपेंद्र संधू, देवेंद्र सावंत आदि किसान उपस्थित थे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…