हल्द्वानी। आज जनपद के 89 परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11 से 01 बजे तक सफलतापूर्वक विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय परीक्षा सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जनपद से कुल 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
हल्द्वानी / कालाढूंगी में 62, रामनगर से 17 और नैनीताल से 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जनपद से 30456 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 11518 परीक्षार्थी उपस्थित व 18938 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
More Stories
जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की कुमाऊं मंडल स्तरीय समीक्षा! पढ़ें सीएम सचिव दीपक रावत की पहल…
चार में से एक मामले में अब्दुल मलिक को मिली बेल! रहना अभी जेल ही पड़ेगा! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
दीपम सेठ बने डीजीपी उत्तराखंड! पढ़ें राजधानी अपडेट…