लालकुआं। सोमवार के चलते आज क्षेत्र के अधिकांश शिव मंदिर भक्तों से सरोबार रहे। हर तरफ़ हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे थे।
भक्त भगवान भोलेनाथ को दूध चढ़ाने के लिए कतार में लगे रहे। हर मंदिर में माताएं हाथ में जल लिए जाती देखी गईं। शिव मंदिर में पूजा करने के साथ ही व्रत करने वाले भक्त शिवार्चन भी करते देखे गए।
श्रावण मास भर अब शिव भक्तों का तांता मंदिरों में रहेगा इसका पहला दिन ही आभास करवाने को काफी है। सावन के महीने भर शिव भक्तों का भक्ति भाव देखा जायेगा।
सभी शिव मंदिर आज भक्तों से आच्छादित नजर आ रहे थे। पुराणों के अनुसार सावन माह में हर सोमवार का जो भक्त उपवास रखता है उसकी सभी मनोकामना भगवान भोलेनाथ पूरी करने वाले हैं।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…