Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

फसल बीमा योजना के प्रचार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रचार वाहन रवाना! पढ़ें कितनी राशि देय होगी प्रति हेक्टेयर…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया ने प्रधानमन्त्री फसल वीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर उन्होंने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भरतेश कुमार को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विकास खण्डो के गांव गांव जाकर योजना प्रचार करना सुनिश्चित करे।

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद नैनीताल में पर्वतीय क्षेत्र में 62500/रूपये प्रति है0 वीमित धनराशि के लिए कृषक को 1250/जबकि मैदानी क्षेत्रो के लिए 96532/रूपए प्रति है0 वीमित धनराशि के लिए कृषक को 1931/है0 प्रीमियम देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार का डंडा: सचिवों का ग्राम भ्रमण जारी! अपर सचिव रीना जोशी ने फतेहपुर व गुजरौड़ा में सुनी जनसमस्याएं! पढ़ें क्या कहते हैं लोग...

प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना के अंतर्गत धान फसल का वीमा ऋणी एवं गैर ऋणी दोनो कृषक करा सकते हैं।

वीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख 15/07/2023 हैं। जनपद में 20000/कृषको का वीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं जिसमें विकास खण्ड वेतालघाट, भीमताल एवं ओखलकाण्डा में 1500/ प्रति विकास खण्ड जवकि विकास खण्ड धारी में 1000/ इसी प्रकार हल्द्वानी एवं रामनगर में 5000-5000 तथा कोटावाग में 3000/ कृषको का वीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट ...

इस अवसर पर डा विकेश कुमार सिंह यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह, वीमा कम्पनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के जनपद प्रतिनिधि भरतेश कुमार, अफरोज अहमद विकास खण्ड प्रभारी हल्द्वानी, एस पी सिंह विकास खण्ड प्रभारी कोटावाग, दीप्ती मेहरा तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण के अतिरिक्त क्षेत्र के उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad