डोईवाला
श्रावण मास में दूरदराज से शिवभक्त गंगाजल लेने
धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच रहे हैं शिवभक्त (कावड़ियों) के लिए डोईवाला क्षेत्रवासियों द्वारा लच्छीवाला टोल टैक्स पर 4 दिवसीय का विशाल भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है।
श्रावण मास में दूरदराज से शिवभक्त गंगाजल लेने
धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में सावन के पावन महीने में जहां कावड़िए भारी से भारी संख्या में भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं वही डोईवाला क्षेत्र वासियों ने लच्छीवाला टोल टैक्स पर 4 दिन का विशाल भंडारे का आयोजन कराया यह भंडारा कांवड़ियों के लिए कराया जा रहा है जो लोग दर्शन के लिए पैदल एवं गाड़ियों जा रहे हैं या दर्शन करके आ रहे हैं वह लोग टोल टैक्स पर भंडारे का लाभ उठा रहे हैं कावड़ियों के लिए सुबह का नाश्ता, दिन का खाना, रात का खाना और साथ ही आराम करने की भी पूरी व्यवस्था और रात को रुकने के लिए भी विश्राम कक्ष बनाए गए हैं साथ ही यहां तक कि चिकित्सक की भी निशुल्क व्यवस्था है, और कावड़ियों में काफी खुशी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी कावड़िए पूर्ण रूप से भंडारे का लाभ उठा रहे हैं और भोले बाबा के नाम के जय जय कार नाचते गाते नीलकंठ पहुंच रहे हैं कावड़ियों का कहना क्षेत्र वासियों द्वारा जो भंडारा करवाया जा रहा है यह सुंदर विचार का प्रतीक है इससे कावड़िए काफी खुश हैं क्षेत्रवासियों द्वारा लगाए गए शिव भक्तों के कावड़ियों के विशाल भंडारे में डोईवाला के सामाजिक एवं पत्रकारों द्वारा भी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाने हेतु अपनी सेवा दी है।
श्रद्धालुओं में राकेश गुप्ता, इंद्रजीत साहनी, पवन सिंघल, अनिल गुप्ता, नीरज सिंघल, उपकार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, वीरेंद्र बाली, प्रवीण सैनी, वेद प्रकाश दीवान, सभासद मनीष कुमार धीमान, सुरेंद्र बाली, पत्रकारों में राजेंद्र वर्मा, प्रीतम वर्मा, रजनीस सैनी, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा, विजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, संजय राठौर, आरती वर्मा, रितिक अग्रवाल, विक्रांत वर्मा, चमनलाल कौशल, आरिफ हसन
आदि मौजूद रहे
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…