डोईवाला /देहरादून
डोईवाला तहसील क्षेत्रांतर्गत मारखमग्रांट के
बुल्लावाला व झबरावाला गांव में आंगनवाड़ी वर्करों ने घर- घर जाकर जनजागरूक अभियान चलाकर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया।
बरसात के मौसम में तरह- तरह की बीमारियां पैर फ़सारने लगती है इसी को लेकर प्रशासन व स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह मुस्तेदी से आमजन को जागरूक कर बीमारियों से बचाने की पहल करता है।
डोईवाला तहसील क्षेत्रांतर्गत मारखमग्रांट के आंगनवाड़ी वर्करों ने यह अभियान गांव- गांव तक चलाया जा सके, इसके लिए आंगनवाड़ी वर्करों का भी सहयोग लिया जा रहा है इसी कड़ी में बुल्लावाला व झबरावाला गांव में आंगनवाड़ी वर्करों ने घर- घर जाकर जनजागरूक अभियान चलाकर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर शरला बलूनी ने बताया कि डेंगू से रोकथाम के लिए घरों के बाहर बर्तनों में पानी न जमा होने दें ओर घरों की छतों पर टायर इत्यादि को भी फेंक दें साथ ही घरों के आसपास पूरी तरह साफ सफाई रखें ताकि हम अपने परिवार व अपने गांव को भी स्वस्थ रख सके।
जनजागरूक अभियान के दौरान मंजू, आरती, अफसाना, हरजिंदर, रजनी, गुरमीत, पिंकी, विमला, राजेश्वरी, उमा, शुशीला आदि मौजूद थी।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद