Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आंगनवाड़ी वर्करों ने चलाया डेंगू के प्रति जनजागरूक अभियान,

खबर शेयर करें -

डोईवाला /देहरादून
डोईवाला तहसील क्षेत्रांतर्गत मारखमग्रांट के
बुल्लावाला व झबरावाला गांव में आंगनवाड़ी वर्करों ने घर- घर जाकर जनजागरूक अभियान चलाकर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया।

बरसात के मौसम में तरह- तरह की बीमारियां पैर फ़सारने लगती है इसी को लेकर प्रशासन व स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह मुस्तेदी से आमजन को जागरूक कर बीमारियों से बचाने की पहल करता है।
डोईवाला तहसील क्षेत्रांतर्गत मारखमग्रांट के आंगनवाड़ी वर्करों ने यह अभियान गांव- गांव तक चलाया जा सके, इसके लिए आंगनवाड़ी वर्करों का भी सहयोग लिया जा रहा है इसी कड़ी में बुल्लावाला व झबरावाला गांव में आंगनवाड़ी वर्करों ने घर- घर जाकर जनजागरूक अभियान चलाकर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर शरला बलूनी ने बताया कि डेंगू से रोकथाम के लिए घरों के बाहर बर्तनों में पानी न जमा होने दें ओर घरों की छतों पर टायर इत्यादि को भी फेंक दें साथ ही घरों के आसपास पूरी तरह साफ सफाई रखें ताकि हम अपने परिवार व अपने गांव को भी स्वस्थ रख सके।
जनजागरूक अभियान के दौरान मंजू, आरती, अफसाना, हरजिंदर, रजनी, गुरमीत, पिंकी, विमला, राजेश्वरी, उमा, शुशीला आदि मौजूद थी।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...