अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारियों का दल अयोध्या धाम पहुंचा । अयोध्या में प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत किया । अयोध्या पहुंचने वाले पदाधिकारियों में राष्ट्रीय महामंत्री मितेश पटेल, राष्ट्रीय मंत्री कुंवर भगवान सिंह भाटी, राष्ट्रीय संयोजक पवन काकरा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा, बप्पी कुंडू, गौरव चौधरी, सतीश कुमार के नाम शामिल है ।
हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और भगवान राम लला के दर्शन कर रामराज्य स्थापना का संकल्प लिया ।
प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 18 जुलाई को बिड़ला धर्मशाला से हनुमान गढ़ी तक संकल्प यात्रा निकाली जाएगी । हनुमान गढ़ी में भगवान हनुमान से हनुमान गढ़ी के महंत स्वामी राजू दास जी महाराज के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु और निरोगी होने की प्रार्थना की जाएगी । हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने का संकल्प लिया जाएगा ।
जारी बयान के अनुसार हनुमानगढ़ी में हिन्दू महासभा महंत राजू दास जी महाराज को हिन्दू रत्न और पत्रकार ललित अग्रवाल को हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान से सम्मानित करेगी । कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह भी अयोध्या पहुंच रहे हैं ।
More Stories
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…