Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ॐनमो शिव शक्ति मंदिर समिति की महिलाओं ने गार्डन कॉलोनी में हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण,

खबर शेयर करें -


डोईवाला।
हरेला पर्व पर ॐ नमो शिव शक्ति मंदिर समिति एवं गार्डन कॉलोनी की महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में फलदार वृक्ष लगाकर संकल्प लिया।
डोईवाला चीनी मिल गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर समिति की ॐनमो शिव शक्ति मंदिर समिति गार्डन कॉलोनी की महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर मैं समिति की समिति के संरक्षक अर्चना अग्निहोत्री अध्यक्ष सविता शर्मा महामंत्री उषा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदु पांडे, उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू, समिति मंत्री श्रीमती नीता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिया, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गेरा, कार्यालय मंत्री श्रीमती बबीता विश्वकर्मा, मंदिर समिति व्यवस्थापक मंत्री श्रीमती सोनवती विश्वकर्मा, श्रीमती कांति देवी,

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

संगठन मंत्री प्रीति सिंह, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मालती, श्रीमती रंम्भा कुशवाहा, श्रीमती, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती रीता देवी, प्रिंयका आदि महिलाओं ने हरेला पर्व पर कई प्रकार के फलदार वृक्ष लगा कर हरेला पर्व मनाया और सभी ने समाज मे पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मानवजीवन में पेड़ पौधों की वजह से ही हमारे जीवन मे ऑक्सीजन की पूर्ति होती रहती हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। सभी क्षेत्रवासियों और चीनी मिल परिवार को हरेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।

Ad
Ad
Ad
Ad