
लालकुआं विधानसभा के सबसे बड़े गांव बिंदुखत्त्ता की सबसे बड़ी समस्या है लालकुआं में रेलवे फाटक का जाम और दुकानदारों का रोड पर अतिक्रमण! यहां रेलवे फाटक बंद होने से जहां लालकुआं के जीवन की रफ़्तार धीमी हो गई , समस्या का हल हो नहीं पा रहा है कि बची हुई रोड दुकानदारों के अतिक्रमण के लिए हो गई है जिससे पैदल चलने वाली जनता मुसीबत का सामना कर रही है लेकिन कोई इसके लिए आगे नहीं आता, स्कूल जाने वाले बच्चे ड्यूटी जाने वाले लोग इस जाम से बेहद परेशान हैं लोग रोड घेरकर पक्का निर्माण तक कर रहे हैं पूरी गोला रोड अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई लेकिन किसी को सड़क जाम का हल रेलवे फाटक बंद होने से हो रही समस्या नजर नहीं आती जिससे एक लाख लोग प्रभावित होकर हर रोज इस समस्या का सामना करते हैं/





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO