लालकुआं
उत्तराखंड सरकार के मुखिया के नाम बेरोजगारों ने तहसील कार्यालय में जाकर नाजिर के हाथों एक पाती भेजी है जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार नीति बनाने की मांग की गई है, बेरोजगारों ने कहा है उत्तराखंड राज्य बने 22 वर्ष बीत गए लेकिन आज तक प्रदेश में रोजगार नीति का नाम तक नहीं लिया गया जो बेहद दुखद है, बेरोजगारों ने कहा है प्रदेश सरकार युवा शक्ति के हाथों है इसलिए उम्मीद है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में उचित निर्णय लिया जाएगा जिससे बेरोजगारों को भी जीने का अधिकार मिल सके, बेरोजगारों ने कहा उत्तराखंड को पूरे देश में पहला स्थान मिले इसके लिए हर बेरोजगार को प्रतिमाह कुछ ना कुछ बेरोजगारी भत्ता दिए जाने व स्थानीय उद्योगों में 80% आरक्षण लागू करवाने की दिशा में प्रदेश सरकार कदम बढ़ाएगी, बेरोजगार संगठन ने कहा है 18 से 45 साल तक के हर बेरोजगार को कुछ ना कुछ सरकार हर माह भत्ता देगी तो पूरा देश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से प्रेरणा लेगा और दुनियां में सम्मान के साथ उत्तराखंड को देखा जायेगा जहां की सरकार अपने हर बेरोजगार को मासिक भत्ता देने वाली होगी तथा सीएम पुष्कर धामी का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा, इस अवसर पर बेरोजगारों ने कहा कि वह सरकार के मुखिया से उम्मीद रखते हैं कि वह इतिहास नया लिखने का भागीरथ प्रयास कर बेरोजगारों को रोजगार नीति बनाने तक कुछ ना कुछ सरकार देगी जिसकी वजह से बेरोजगार भी जिंदा रह सकेगा, केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी सहित कई अन्य लोगों ने भी तहसील पहुंच कर प्रतिनिधि मण्डल में भागीदारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से जनता को व बेरोजगारों को बहुत उम्मीदें हैं जिन पर वह खरा उतरने का भरपूर प्रयास भी करेंगे।
More Stories
Breaking NEWS:- हल्द्वानी पॉश कॉलोनी में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट का धंधा,लालकुआँ की युवती भी शामिल… देखे VIDEO
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO