Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अंकित हत्याकांड से नए सपेरा गैंग का राज खुल सकेगा! कितने ही अंकित यूं ही मारे गए होंगे इस गैंग द्वारा! पढ़ें प्रेमिका ने प्रेमी को कटवाया सांप से…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करके रोंगटे खड़े कर देने वाले नायाब अपराध माइंड से समाज को बुरी तरह अंदर से तक हिलाकर रख दिया है ऐसा ही एक मामला पूर्व में भी आया था जिसमें एलआईसी का एक अधिकारी षड्यंत्र के तहत मारा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट...

अब सपेरा गैंग का पता चला है कि सपेरे नए किस्म से हत्या का ठेका लेते हैं और न जाने कितने ही अंकितों को मौत की नींद सुला चुके हैं! यह नए तरीके से हत्या करने वाला गिरोह सामने आया है जो किसी की भी हत्या आसानी से सांप से कटवाकर कर सकता है!

आज एक अंकित को सपेरे ने ठेका लेकर मरवाया उसकी प्रेमिका कथित माही ने अपने प्लान के तहत अंकित को अपने रास्ते से हटा दिया और अपने दोस्त सहित नेपाल भाग गई! पुलिस ने सपेरे तक पहुंचने में कितना प्रयत्न किया अंदाजा लगाया जा सकता है!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*कुट्टू के आटे से हुई फूड पोइजनिंग! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या दिए निर्देश...

अब किसी अधिकारी, नेता सहित वरिष्ठ लोगों को भी सपेरा गैंग से सावधान रहना होगा! सपेरा गैंग का पकड़ा जाना नए तरीके के अपराध का खुलासा है जिसकी देश स्तर पर जांच की जरूरत है। हल्द्वानी के अंकित हत्याकांड ने नए तरह के अपराध से अवगत कराया है जो गंभीर चिंता का विषय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad