
हल्द्वानी। शहर में पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करके रोंगटे खड़े कर देने वाले नायाब अपराध माइंड से समाज को बुरी तरह अंदर से तक हिलाकर रख दिया है ऐसा ही एक मामला पूर्व में भी आया था जिसमें एलआईसी का एक अधिकारी षड्यंत्र के तहत मारा गया था।
अब सपेरा गैंग का पता चला है कि सपेरे नए किस्म से हत्या का ठेका लेते हैं और न जाने कितने ही अंकितों को मौत की नींद सुला चुके हैं! यह नए तरीके से हत्या करने वाला गिरोह सामने आया है जो किसी की भी हत्या आसानी से सांप से कटवाकर कर सकता है!
आज एक अंकित को सपेरे ने ठेका लेकर मरवाया उसकी प्रेमिका कथित माही ने अपने प्लान के तहत अंकित को अपने रास्ते से हटा दिया और अपने दोस्त सहित नेपाल भाग गई! पुलिस ने सपेरे तक पहुंचने में कितना प्रयत्न किया अंदाजा लगाया जा सकता है!
अब किसी अधिकारी, नेता सहित वरिष्ठ लोगों को भी सपेरा गैंग से सावधान रहना होगा! सपेरा गैंग का पकड़ा जाना नए तरीके के अपराध का खुलासा है जिसकी देश स्तर पर जांच की जरूरत है। हल्द्वानी के अंकित हत्याकांड ने नए तरह के अपराध से अवगत कराया है जो गंभीर चिंता का विषय है।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…