
डोईवाला
मिस्सरवाला में पूर्व सैनिक संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व पखवाड़े के तहत फल, फूल और छायादार पौधारोपण किया।
पूर्व सैनिक संगठन डोईवाला अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन थीम पर हरेला पर्व मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है कहां की इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक संगठन स्वयं करेगा और इन पेड़ो से आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिल सके मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि आज से हरेला पर्व पखवाड़े के तहत सभी के सहयोग से लगभग जुलाई माह तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा उत्तराखंड जैव विविधताओ वाला राज्य है यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल,, सूबेदार महेंद्र सिंह नेगी ,सूबेदार हर्षवर्धन मैथानी, भगत सिंह रावत, स्वामी महंत रमेश गिरी महाराज, आदेश पवार, गणेश रावत, हरविंदर सिंह हंसी विनीत राजपूत, अशोक कुमार,दयानंद सरस्वती पुस्तकालय के छात्र अनिल, विपिन, संदीप झा, मनदीप गोस्वामी और हिमांशु बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…