Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त को 3,50,000/-कीमत, 35 ग्राम स्मैक बरामद युवक को गिरफ्तार किया।

खबर शेयर करें -

डोईवाला।
कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए अभियान में स्मैक 35 ग्राम लगभग 3,50,000/-और स्मैक की बिक्री से बरामद 1070/- रू0 सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया।

डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विजन ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड को सफल व सार्थक बनाने को उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशा मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे के विरुद्ध चलाए अभियान में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला और प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मुकेश त्यागी द्वारा गठित टीम ने सौंग नदी पुराना पुल के पास ऋषिकेश रोड पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग के विशेष चैकिंग के दौरान एक युवक को रोका और शक होने पर तलाशी ली इसमें 35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना नाम प्रमोद कुमार(23) पुत्र नरेश नि0 23 कुंवरपुर थाना किला जनपद बरेली उ0प्र0 बताया और बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे वह स्मैक इज्जतनगर बरेली उ0प्र0 से एक व्यक्ति(नाम गोपनीय) से लेकर आया था और डोईवाला व देहरादून क्षेत्र मे घूम-घूमकर वाहन चालको/लेवर व नौजवानो को स्मैक को बेचने के लिये आया था और वह एक बार बरेली थाना किला से भी जेल गया है पुलिस ने बताया कि अवैध स्मैक- 35 ग्राम लगभग 3,50,000/-और स्मैक की बिक्री से बरामद 1070/- रू0 और थाना डोईवाला मे मु.अ.स.-228/23 धारा -8/21 NDPS ACT बनाम प्रमोद कुमार पंजीकृत और अभियुक्त को मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, व0उ0नि0 राकेश शाह, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, का0 हँसराज, का0 रविन्द्र टम्टा मौजूद थे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...