Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

वन विभाग बंदरों के आतंक से नहीं छुटकारा दिलाता तोग्रामीणों ने कहा होगा आंदोलन,

खबर शेयर करें -

डोईवाला/ देहरादून।
देहरादून शरह से लगा नयागांव पेलियो में बंदरों का आंतक छाया हुआ है घरो से सामान ले जाने के साथ ही अब आदमियों को भी काटने लग गए है। नयागांव निवासी भारती राज सुबह उठकर बाहर आ रही थी घर के आंगन में घात लगाकर बैठा बन्दर ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया भारती राज के पांव में 10 दांत लगे हैं इस घटना से नयागांव में लोग दहसत में है कही बंदर छोटे बच्चों पर हमला ना करें। भारती राज ने कहा बंदर मुझ पर झपटा और मेरे दोनों पाव पर दस दांत लगाये हैं जिनमे लगातार खून बह रहा हैं मेरे चिल्लाने से इधर उधर के लोग आ गए उन्होंने उस बंदर को भगाया और करीबी क्लीनिक में मुझे ले जाकर इंजेक्शन व दवाई लगाई। वीरेंद्र राज ने कहा चिल्लाने की आवाज सुनकर में नही आता तो पता नहीं ये बंदर उन्हें कितना घायल करता। बंदरों की झपटने की घटना से प्रधान कोमल देवी को बता दिया है उन्होंने वन विभाग से बंदरो को पकड़ने के लिए कारवाही करने को कहा। ग्रामीणों ने कहा बन्दरों से हम व हमारे बच्चे असुरक्षित हैं वन विभाग से गुहार लगाई तत्काल बंदरो को पकड़ा जाय नही तो हमे मजबूत होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सुनीता देवी, गीता देवी, समीक्षा, अंजली, वेदिका, आशीष आदि।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...

Ad
Ad
Ad
Ad