Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

स्व. मांगेराम अग्रवाल दिव्य विभूती राष्ट्रभक्त थे जो भारत माता की साधना में अनवरत लगे रहे: राज्यपाल ले. जनरल सिंह,

खबर शेयर करें -

डोईवाला।

प्रसिद्ध समाज सेवी स्व. मांगेराम की 20वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल ले. जनरल सरदार गुरमीत सिंह, आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा पूज्य कैलाशानंद गिरि महाराज, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह द्वारा स्व. मांगेराम अग्रवाल के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर पौधरोपण किया।

रविवार को डोईवाला के वेडिंग पॉइंट में स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि स्व. मांगेराम अग्रवाल दिव्य विभूती राष्ट्रभक्त थे, जो भारत माता की साधना में अनवरत लगे रहे उन्होंने सभी बच्चों को संघ का परिशिक्षण करवाया वह सच्चे निष्ठावान समर्पित स्वयंसेवक थे। संघ की इच्छा को हो आदेश स्वीकार कर जीवन में धारण किया। आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा पूज्य कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

स्वर्गीय मांगेराम विद्यालय के लिए जमीन ना देते तो आज निर्धन बच्चे शिक्षा ना ले पाते और उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आवाहन किया।
एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि हरियाणा के छोटे से गांव में स्व. मांगेराम का जन्म हुआ। यहीं से कार्य एवं पढ़ाई की दृष्टि से डोईवाला में संघ से जुड़ डोईवाला के क्षेत्र में शाखा लगाने लगे और आपातकाल के काल हो, रामजन्म भूमि का आंदोलन हो, गो आंदोलन हो, सभी मे सक्रिय भाग लिया। नगर विकास एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1989 में सम्पूर्ण देश में संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी की जन्मशताब्दी का वर्ष था। संघ योजना के अंतर्गत अनेक सेवा कार्यो को प्रारंभ करने की योजना बनी। डोईवाला में भी ऐसी बस्ती बने जो भूमिहीन हों, वंचित समाज से हों आर्थिक स्तिथि दयनीय हों उनको इस बस्ती में बसाया जाए।
इस मौके पर आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री, स्व. मांगेराम की धर्मपत्नी श्रीमती धर्मों देवी, सुपुत्र तारा चंद, ईश्वर चंद, सुपौत्र अभिषेक, पीयूष, अर्श, गगन नारंग, स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला के संयोजक रोशन लाल, अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, कविता शाह, सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...
Ad
Ad
Ad
Ad