डोईवाला पुलिस ने हर्रावाला में नकबजनी कर लाखों रूपयों व जेवरात सहित चोरों को किया गिरफ्तार।
डोईवाला कोतवाली में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना डोईवाला पर श्रीमती अंशुल मिश्रा पत्नी अमरदीप मिश्रा निवासी लेन नं0- 07 दून एन्क्लेव, केशव बिहार, हर्रावाला ने प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 23.07.2023 की रात्रि को अत्रात चोरों द्वारा घर में घुसकर आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी ज्वैलरी व नकदी चोरी की गई है जिस पर मु0अ0सं0- 231/23 धारा-380/457 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया और प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मुकेश त्यागी द्वारा घटना की जानकारी उच्चाधिकारी को दी और पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पँजीकृत अभियोग मे चोरी का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए,
पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी डोईवाला मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मुकेश त्यागी द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को घटनास्थल के आस-पास 150 सीसीटीवी कैमरो को चैक कर करते हुए दिनांक 29.07.2023 को ईदगाह चौक, रूड़की, जनपद हरिद्वार से मुकर्रम पुत्र छोटा उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर हसन कालोनी थाना गंगनहर रूडकी, हाल पता बढेडी राजपुताना मस्जिद के पास थाना बहादराबाद हरिद्वार, शमीम उर्फ खली पुत्र इलियास उम्र- 34 वर्ष निवासी रामपुर कब्रिस्तान पेट्रोल पम्प के सामने थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार- एवं काशीपुर ज्वैलरी की दुकान से चोरी का सामान/ज्वैलरी खरीदने वाले ज्वैलर इबादत्त उल्ला पुत्र हैदर अली उम्र- 47, निवासी 142/ 3 D सती महौल्ला कोतवाली सिविल लाइन रूडकी हरिद्वार को गिरफ्तार किया और माल बरामद होने के कारण अभियोग में धारा 411 भादंवि की बढोत्तरी की गयी। एसपी देहात उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर मुकर्रम व शमीम दोनों एक साथ अपनी लाल रंग की मो0सा0 से दिन में बन्द घरों की रैकी करते हैं व अक्सर जब कहीं भी पीट बाजार लगती है तो सभी लोग अपने घर से पीठ बाजार चले जाते हैं व हम दिन के समय बन्द घरों की चोरी किया करते हैं । दिनांक 23-07-23 को हम दोनों अपनी मो0सा0 से हर्रावाला में पीठ बाजार के आस-पास घूम रहे थे तो एक बन्द घर देखा तो हमने मौका देखकर उस घर का ताला तोड कर नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली थी और दिनांक 24.07.2023 को हम दोनों ने 1 सोने की चैन, 1 पैंडल, 2 अंगूठी, 4 जोडी टाप्स सोने के, 1 सोने का मंगलसूत्र, 2 जोडी चांदी की पायल हम दोनों लोगों ने काशीपुरी ज्वैलर मच्छी मौहल्ला चौक मैन बाजार रूडकी में बेच दिया था उसके बाद आज हम दोबारा से घटना करने की फिराक में थे कि आपने पकड लिया इससे पहले भी हमने देहरादून के कई बन्द घरों में चोरी की है और 2 माह पूर्व हमने डोईवाला में एक बन्द घर में भी चोरी की थी जिसमें हमने चोरी का माल चलते-फिरते लोगों को बेच दिया था और इबादत्तउल्ला ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 24.07.23 को मुकर्रम तथा शमीम सोने व चांदी की ज्वैलरी मुझे बेची थी जिसमें से मैने 02 अंगूठी, 4 जोडी टाप्स, Poul merchant finance PVT LTD में गिरवी रखकर 73000/- रुपये लोन लिया था तथा इसके अलावा सोने की 1 चैन, 1 मंगलसूत्र मय एक पैंडल मैने गला दिया था 2 जोडी चांदी की पायल मेरे पास थी जो मैने आपको बरामद करा दी है।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0- 231/23 धारा-380/457/411 IPC और मु0अ0सं0-146/23 धारा-380/411 IPC है और बरामदगी 2 लाख रूपये नगद, व एक जोडी कडे ( धागुली) 03 जोडी बिछूवें, एक पेन्डल सफेद मोती गुदा सभी सफेद धातु चांदी के मय एक लेडिज अंगूठी सोने की (अभि0 मुकर्रम से बरामद) और 2 लाख 50 हजार रू0 नगद व दो जोडी पायल दो कड़े, 06 जोडी बिछूवे सभी सफेद धातु चांदी के सील सर्वे मोहर (अभियुक्त समीम से बरामद), एक अंगूठी मय 08 कान के टाप्स मय एक रसीद Plebge Form Paul Merchants Finance LTD Branch Roorkee.और घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट प्लैटिना स्मार्ट बरामद हुआ है और अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभियुक्त को मा0न्या0 में पेश किया जा रहा है और पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करने पर जहां एसएसपी देहरादून ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम मुकेश त्यागी – प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, खुशीराम पाण्डे- प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, व0उ0नि0 राकेश शाह डोईवाला, उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड, चौकी प्रभारी हर्रावाला, उ0नि0 नवीन डँगवाल- चौकी प्रभारी लालतप्पड, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, हे0का0 शाहबान अल, हे0का0 प्रवीण सिन्धु, हे0का0 दरबान सिंह नेगी, कानि0 रविन्द्र टम्टा, कानि0 हँसराज, का0 तरूण चौहान, का0 दिनेश रावत, तकनीकी टीम SOG उ0नि0 दीपक धारीवाल प्रभारी SOG देहात देहरादून, का0 सोनी कुमार, का0 नवनीत नेगी, का0 मनोज, का0 सचिन सैनी मौजूद थे।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद